रेलवे जल्द ही शिकायतों का निपटारा करने के लिए नयी पॉलिसी लागू करेगा

भारतीय रेलवे(Indian Railways) सफर के दौरान यात्रियों को सुविधा देने के लिए दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में नई पॉलिसी लागू करने जा रहा है।
रेलवे जल्द ही शिकायतों का निपटारा करने के लिए नयी पॉलिसी लागू करेगा(IANS)

रेलवे जल्द ही शिकायतों का निपटारा करने के लिए नयी पॉलिसी लागू करेगा(IANS)

Published on
2 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी:  भारतीय रेलवे(Indian Railways) सफर के दौरान यात्रियों को सुविधा देने के लिए दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में नई पॉलिसी लागू करने जा रहा है। इसके तहत रेलवे यात्री सेवा अनुबंध शुरू करेगी।

ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे यात्री सेवा अनुबंध योजना शुरू करेगी। इसके तहत ट्रेनों में सफाई, गंदे कंबल और खराब खाना परोसे जाने जैसी यात्रियों की शिकायतों का निपटारण किया जाएगा।

पहले चरण में दिल्ली से चलने वाले 245 ट्रेनों में इसे शुरू किया जाएगा। दिल्ली से इसकी शुरूआत के बाद इसे सभी रेलवे जोन में लागू किया जाएगा, ताकि रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले।वर्तमान में रेलवे के खानपान टूरिस्ट आदि से जुड़े कार्यों को आइआरसीटीसी के द्वारा देखा जाता था। अब रेलवे बोर्ड खानपान और अन्य सेवाओं के लिए ठेकेदार नियुक्त करेगा।

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि रेलवे के रेल मदद एप पर स्वच्छता और खानपान से जुड़े काफी ज्यादा शिकायतें आनी शुरू हो गई थी। अप्रैल 2022 से अक्टूबर 2022 तक इस ऐप पर रेलवे को स्वच्छता से जुड़ी कुल 1,21,754 लाख शिकायतें मिली थीं। केवल पश्चिम रेलवे से 19 हजार से अधिक शिकायतें मिली थीं। 14 हजार शिकायतें उत्तर रेलवे क्षेत्र में आईं थी।

<div class="paragraphs"><p>रेलवे जल्द ही शिकायतों का निपटारा करने के लिए नयी पॉलिसी लागू करेगा(IANS)</p></div>
भारत का एक ऐसा Railway ट्रैक जिस पर आज भी अंग्रेजों का कब्जा है



जानकारी के अनुसार पहले चरण में दिल्ली से चलने वाली 245 ट्रेनों में इसे शुरू किया जाना है। इसके बाद एक-एक कर अन्य मंडल और जोन में यह शुरू होगी। रेलवे इसे शुरू करने के लिए पूर्व में चयनित एजेंसी की कार्य अवधि समाप्त होने का इंतजार कर रही है। इन ट्रेनों में दिल्ली से चलने वाली सभी तेजस राजधानी, दुरंतो और गरीब रथ ट्रेनों का नाम शामिल है। इन सभी ट्रेनों में जल्द ही लिनेन वाशिंग के कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाले हैं।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com