RBI ने नीतिगत दर में की वृद्धि बढ़कर हुई 5.4 प्रतिशत

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने नीतिगत दर या रेपो रेट को 50 आधार अंकों (BPS) से बढ़ाकर 5.4 प्रतिशत करने की घोषणा की।
RBI ने नीतिगत दर में की वृद्धि बढ़कर हुई 5.4 प्रतिशत
RBI ने नीतिगत दर में की वृद्धि बढ़कर हुई 5.4 प्रतिशतRBI Governor Shaktikanta Das (IANS)
Published on
Updated on
2 min read

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को नीतिगत दर या रेपो रेट को 50 आधार अंकों (BPS) से बढ़ाकर 5.4 प्रतिशत करने की घोषणा की। रेपो रेट वह ब्याज दर है जिस पर RBI बैंकों को अल्पकालिक धन उधार देता है।

तीन दिवसीय बैठक के दौरान मौद्रिक नीति समिति (MPC) के फैसले की घोषणा करते हुए दास ने कहा कि नीति दर को तत्काल प्रभाव से 50 बीपीएस बढ़ाकर 5.4 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है।

स्थायी जमा सुविधा (SDF) दर 5.15 प्रतिशत और मार्जिनल SDF 5.65 प्रतिशत होगी।

SDF ने यह भी सुनिश्चित करने की कोशिश की मुद्रास्फीति की दर लक्ष्य के भीतर बनी रहे।

RBI के अनुसार, घरेलू आर्थिक गतिविधियों में मुद्रास्फीति के ऊंचे स्तर और लचीलेपन के कारण, MPC ने यह विचार किया कि मुद्रास्फीति के दबावों को नियंत्रित करने के लिए आगे मौद्रिक नीति में बदलाव की आवश्यकता है।

शक्तिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने मुद्रास्फीति पर काबू के लिए नरम नीतिगत रुख को वापस लेने पर ध्यान देने का फैसला किया है।

दास ने कहा कि ये निर्णय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) मुद्रास्फीति के लिए मध्यम अवधि के लक्ष्य को 4 प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य के अनुरूप हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू अर्थव्यवस्था लगातार बढञ रही है।

दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के दौरान शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 13.6 अरब डॉलर था, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान प्राप्त 11.6 अरब डॉलर से अधिक है।

घरेलू आर्थिक गतिविधियों को लचीला बताते हुए, उन्होंने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की वर्षा लंबी अवधि के औसत (LPA से 6 प्रतिशत अधिक है। खरीफ की बुआई जोर पकड़ रही है। औद्योगिक और सेवा क्षेत्रों में गतिविधि के हाई फ्रिक्वेंसी संकेतक पकड़ में आ रहे हैं। शहरी मांग मजबूत हो रही है जबकि ग्रामीण मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है।

दास ने कहा कि अप्रैल-जून 2022 के दौरान निर्यात में 24.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, हालांकि जुलाई में कुछ कमी आई।

गैर-तेल गैर-सोने का आयात मजबूत हुआ, जो घरेलू मांग को मजबूत करने का संकेत देता है।

RBI ने कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) मुद्रास्फीति मई-जून 2022 के दौरान 7.0 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) तक कम हो गई, जो अप्रैल में 7.8 प्रतिशत थी, हालांकि यह अभी भी लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है।

RBI ने नीतिगत दर में की वृद्धि बढ़कर हुई 5.4 प्रतिशत
जल्द ही कम होगी महंगाई दर: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

29 जुलाई को भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 573.9 अरब डॉलर था।

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए 2022-23 के लिए वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि अनुमान 7.2 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है।

2023-24 की पहली तिमाही के लिए वास्तविक जीडीपी विकास दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

(आईएएनएस/AV)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com