RSS से जुड़ी ऑर्गेनाइजर पत्रिका ने कहा कि अडानी को टारगेट कर के बदनाम किया गया है

अडानी समूह को लेकर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने शेयर बाजार से लेकर पूरे देश की राजनीति में तहलका मचा रखा है।
RSS से जुड़ी ऑर्गेनाइजर पत्रिका ने कहा कि अडानी को टारगेट कर के बदनाम किया गया है(IANS)

RSS से जुड़ी ऑर्गेनाइजर पत्रिका ने कहा कि अडानी को टारगेट कर के बदनाम किया गया है(IANS)

अडानी

Published on
2 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: अडानी समूह को लेकर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने शेयर बाजार से लेकर पूरे देश की राजनीति में तहलका मचा रखा है। अडानी समूह के मसले ने संसद में विपक्षी दलों को भी एकजुट होने का मौका दे दिया है और तमाम विरोधी दल इस मसले पर जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग को लेकर संसद के अंदर लगातार हंगामा कर रहे हैं और सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

<div class="paragraphs"><p>RSS से जुड़ी ऑर्गेनाइजर पत्रिका ने कहा कि अडानी को टारगेट कर के बदनाम किया गया है(Wikimedia Commons)</p></div>

RSS से जुड़ी ऑर्गेनाइजर पत्रिका ने कहा कि अडानी को टारगेट कर के बदनाम किया गया है(Wikimedia Commons)

अडानी ग्रुप



इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी पत्रिका ऑर्गेनाइजर ने अडानी समूह के समर्थन में उतरते हुए यह आरोप लगाया है कि गौतम अडानी को टारगेट कर, सुनियोजित साजिश के तहत बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। ऑर्गेनाइजर में ' डिकोडिंग द हिट जॉब बाई हिंडनबर्ग अगेंस्ट अडानी ग्रुप ' शीर्षक से छपे लेख में यहां तक आरोप लगाया गया है कि अडानी समूह पर हमले की शुरूआत 25 जनवरी 2023 को शुरू नहीं हुई है बल्कि इसे टारगेट करने की कहानी कई वर्ष पहले 2016-17 में ऑस्ट्रेलिया में रची गई थी और इसके लिए एक एनजीओ ने वेबसाइट भी चलाया है। लेख में उस एनजीओ और वेबसाइट का नाम भी बताया गया है।

<div class="paragraphs"><p>RSS से जुड़ी ऑर्गेनाइजर पत्रिका ने कहा कि अडानी को टारगेट कर के बदनाम किया गया है(IANS)</p></div>
88 प्रश्नों ने डूबा दिए अदानी ग्रुप के 72 बिलियन डॉलर, 413 पन्नों की सफाई का नहीं पड़ा खास असर



ऑगेर्नाइजर में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को पूरी तरह से प्लानिंग के साथ बनाने के तथ्य को उजागर करते हुए लिखा गया है कि इस रिपोर्ट के आने के बाद भारत की एक लॉबी ने अडानी के खिलाफ नेगेटिव नैरेटिव तैयार किया है। लेख में कई विदेशी एनजीओ के साथ ही भारतीय एनजीओ, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी की पत्नी एवं कई अन्य पत्रकारों के साथ-साथ उद्योगपतियों का नाम भी लिखा गया है। ऑगेर्नाइजर के इस लेख में कई कड़ियों को जोड़ते हुए और फंडिंग पैटर्न का हवाला देते अडानी के खिलाफ एक सुनियोजित षड्यंत्र रचने की बात कही गई है।

-आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com