कैबिनेट की मंजूरी के बाद झारखंड में 100 यूनिट तक बिजली हुई मुफ्त

राज्य में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 32 लाख है। इनमें लगभग 27 लाख ग्रामीण उपभोक्ता हैं।
कैबिनेट की मंजूरी के बाद झारखंड में 100 यूनिट तक बिजली हुई मुफ्त
कैबिनेट की मंजूरी के बाद झारखंड में 100 यूनिट तक बिजली हुई मुफ्तPower Demand (IANS)
Published on
2 min read

झारखंड में हर महीने 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी गई है, जो उपभोक्ता 100 यूनिट या उससे कम बिजली की खपत करते हैं, उन्हें किसी तरह का बिल नहीं चुकाना होगा। राज्य सरकार के कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को सहमति दे दी है। 100 से ज्यादा और अधिकतम 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को राज्य सरकार सब्सिडी देगी, लेकिन 400 यूनिट से ज्यादा खपत करने वालों को 6.75 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल का भुगतान करना होगा।

राज्य में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 32 लाख है, जो एक महीने में महज 100 यूनिट तक बिजली खपत करते हैं। इनमें लगभग 27 लाख ग्रामीण उपभोक्ता हैं।

गौरतलब है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 2019 के चुनाव में 100 यूनिट तक की बिजली का शुल्क माफ करने का वादा किया था। सरकार बनने के लगभग ढाई साल बाद वादे को धरातल पर उतारने का फैसला लिया गया है।

झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के कुल उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 49 लाख है। इनमें पचास हजार के करीब कर्मिशयल उपभोक्ता हैं, जो इस दायरे में नहीं आते।

उपभोक्ताओं को सौ यूनिट फ्री देने पर राज्य सरकार पर बोझ बढ़ेगा। सरकार उपभोक्ताओं को दी जाने वाली छूट की राशि JBVNL को सब्सिडी की तौर पर देगी। फिलहाल सरकार शहरी उपभोक्ताओं के लिए लगभग साढ़े छह करोड़ और ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए लगभग 38 करोड़ की राशि प्रतिमाह सब्सिडी के तौर पर देती है। योजना लागू होने पर सरकार शहरी उपभोक्ताओं के लिए लगभग 16 करोड़ और ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिये 60 करोड़ सब्सिडी निगम को देगी। ऐसे में सरकार पर लगभग 30 करोड़ का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।

यहां भी पढे़े़ :

कैबिनेट की मंजूरी के बाद झारखंड में 100 यूनिट तक बिजली हुई मुफ्त
झारखंड में चल रहा है 28 साल से आंदोलन, ‘जान देंगे, पर ज़मीन नहीं देंगे !’

इस योजना के लागू होने पर पूर्व की तरह चार सौ यूनिट से अधिक बिजली खपत पर सब्सिडी का प्रावधान नहीं है। ऐसे में सौ यूनिट से अधिक और चार सौ यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी में राहत मिलेगी।

(आईएएनएस/AV)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com