अग्निपथ योजना में किसी प्रकार का बदलाव नहीं : राजनाथ सिंह
अग्निपथ योजना में किसी प्रकार का बदलाव नहीं : राजनाथ सिंहRajnath Singh (IANS)

अग्निपथ योजना में किसी प्रकार का बदलाव नहीं : राजनाथ सिंह

अग्निपथ योजना के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा सैन्य भर्ती प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती प्रक्रिया पर उठे राजनीतिक विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को यह साफ कर दिया है कि सैन्य भर्ती प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं, यह पूरी तरह से अफवाह है। जो पहले व्यवस्था थी, आजादी के पहले की, वही व्यवस्था अब तक चली आ रही है। कहीं पर कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि जो पुरानी व्यवस्था रही है वही व्यवस्था अब तक चली आ रही है।

दरअसल, अग्निपथ योजना के तहत होने वाली भर्ती प्रक्रिया में जाति एवं धर्म प्रमाणपत्र मांगे जाने को लेकर देश में सियासत शुरू हो गई है। विपक्षी दल इसे लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इन्ही विवादों पर प्रतिक्रिया देते हुए यह साफ किया कि भर्ती प्रक्रिया में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

(आईएएनएस/AV)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com