स्कूल में दुष्कर्म का मामला : सम्राट के बाद अनीता मैडम गिरफ्तार, छात्रा से दरिंदगी के वक्त देती थी पहरा

बिहार के सहरसा में एक स्कूल की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के बाद आरोपी शिक्षिका को भी गिरफ्तार कर लिया है।
स्कूल(School) की  छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के बाद आरोपी शिक्षिका को भी गिरफ्तार कर लिया है।(Image: Wikimedia Commons)
स्कूल(School) की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के बाद आरोपी शिक्षिका को भी गिरफ्तार कर लिया है।(Image: Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

पुलिस बहुत व्यस्त थी क्योंकि एक स्कूल(School) की छात्रा ने बताया कि सम्राट जो डायरेक्टर(Director) का बेटा है और अनीता(Anita) टीचर ने उसके साथ बहुत बुरा किया है.

पुलिस ने सम्राट(Samraat) को तो जेल में डाल दिया, लेकिन अनिता मैडम को छोड़ दिया. यह पुलिस ने गलत किया.

प्रमुख पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस स्थिति से पुलिस की छवि खराब हो रही है. इसके चलते थाना पुलिस ने अनीता  को गिरफ्तार कर लिया. वे अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उससे बात कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भी अनीता को छोड़ने की चर्चा

बहुत सारे लोग लड़की के परिवार के प्रति समर्थन जता रहे थे. कुछ लोग इंटरनेट(Internet) पर उनके लिए अच्छे संदेश छोड़ने की भी बात कर रहे थे.

वहीं, DIG शिवदीप लांडे(Shivdeep Lande)  के एक पुलिस अधिकारी ने SP (पुलिस अधीक्षक) को पत्र लिखकर पूछा कि अनिता को थाने से क्यों जाने दिया गया.

इसके बाद पुलिस लगातार अनिता(Anita)  मैडम को पकड़ने की कोशिश करती रही और उन्हें पकड़ने में कामयाब रही. अब पुलिस अनीता मैडम से बात कर रही है और उनसे सवाल पूछ रही है. अहम पुलिस अधिकारी भी उनसे सवाल पूछ सकते हैं.

स्कूल(School) की  छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के बाद आरोपी शिक्षिका को भी गिरफ्तार कर लिया है।(Image: Wikimedia Commons)
Bihar: नीरा उत्पादन में पहला स्थान मिला गया को, 18 लाख लीटर से ज्यादा हुआ उत्पादन

अब भी डिप्रेशन में है छात्रा

पीड़ित लड़की अभी भी काफी डरी हुई और परेशान है. वह बार-बार बेहोश होती रहती है और “कृपया मुझे जाने दो” जैसी बातें कहती रहती है क्योंकि उसे याद आता है कि पहले क्या हुआ था और इससे उसे फिर से डर लगने लगता है।

परिजनों का कहना है कि वह कोर्ट(Court) में बात करते-करते बेहोश हो गई। लेकिन पुलिस मामले पर कड़ी मेहनत कर रही है.

पुलिस यह पता लगाने के लिए सबूत जुटा रही है कि क्या हुआ था। उनका कहना है कि अगर इस मामले में कोई और भी शामिल होता तो वे भी फंस जाते. (AK)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com