

बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को होने वाली वोटिंग पर कहा कि जो चिंता की रेखाएं एनडीए के नेताओं के चेहरे पर और अमित शाह की रणनीति में दिखाई दे रही हैं, उससे साफ है कि पहले राउंड में एनडीए (NDA) साफ है।
बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने कहा कि महागठबंधन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में अच्छे-खासे बहुमत के साथ पहले राउंड में सीटें जीतने जा रहा है। मुझे पूरा भरोसा है इस बार भाजपा ने जिस तरह नीतीश कुमार को नजरअंदाज कर सिंगल इंजन की सरकार चलाई, ऐसे में पूरे चुनाव में 100 की संख्या पार करना भी एनडीए के लिए मुश्किल होगा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि देखें, जब से वे आए हैं, जब ये राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, गृहमंत्री हैं, आप इनके चुनाव के पहले के सारे आंकड़े देख लें, ये जो भविष्यवाणी चुनाव की संख्या की करते हैं, आज तक कभी सच साबित नहीं हुई।
भाजपा पर तंज कसते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि देशवासियों को वो नारा याद है, ‘अबकी बार 400 पार’, अमित शाह पीएम मोदी का नारा लगाते थे। लोकसभा चुनाव में क्या हुआ? 400 पार तो हुआ नहीं बल्कि घटके 240 पर आ गए। उसी तरीके से वह बिहार में जो कुछ कहें, लगभग वही प्रतिशत कर लीजिए। वो कह रहे हैं न 160 तो आप देख लेना 80-90 के आसपास आएंगे।
कांग्रेस सांसद ने दावा किया है कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है अगली सरकार महागठबंधन की होगी। महागठबंधन युवाओं के रोजगार की बात कर रही है और जो वादे घोषणा पत्र में किए गए हैं, उन्हें सरकार बनने के बाद पूरा किया जाएगा।
[AK]