Sushma Swaraj Birthday: जानिए कैसे नरेंद्र मोदी के घर की एक बच्ची का नाम पड़ा सुषमा स्वराज पर

(Sushma Swaraj Birthday) 14 फरवरी 1952 को हरियाणा के अंबाला कैंट में जन्मी भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आज 71वीं जन्मतिथि है। जानिए कैसे नरेंद्र मोदी के घर जन्मी बच्ची का नाम रखा गया सुषमा स्वराज के नाम पर।
Sushma Swaraj Birthday: जानिए कैसे नरेंद्र मोदी के घर की एक बच्ची का नाम पड़ा सुषमा स्वराज पर(Wikimedia Commons)

Sushma Swaraj Birthday: जानिए कैसे नरेंद्र मोदी के घर की एक बच्ची का नाम पड़ा सुषमा स्वराज पर(Wikimedia Commons)

Sushma Swaraj Birthday

न्यूज़ग्राम हिंदी: 14 फरवरी 1952 को हरियाणा के अंबाला कैंट में जन्मी भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज(Sushma Swaraj) की आज 71वीं जन्मतिथि है। 1977 में 25 साल की उम्र में वह सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री बनी थीं। जानिए कैसे नरेंद्र मोदी के घर जन्मी बच्ची का नाम रखा गया सुषमा स्वराज के नाम पर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने सुषमा स्वराज के 70वे जन्मदिन पर उन्हें याद करते एक किस्सा बताया था। उन्होंने बताया कि 25 साल पहले जब सुषमा स्वराज गुजरात आई थीं तब वह उनके घर गईं। तब उनसे मिलकर मोदी जी की मां ने घर में जन्मी एक बच्ची का नाम सुषमा रख दिया। नरेंद्र मोदी बताते हैं कि कैसे कुछ समय की मुलाकात में मां सुषमा से प्रभावित हो गई थीं।

सुषमा स्वराज से अपने राजनैतिक सफर की शुरुआत एबीवीपी के साथ की थी। 27 साल की उम्र में भाजपा पार्टी ने उन्हें हरियाणा के बीजेपी का प्रमुख बना दिया था। अपने राजनैतिक जीवन में सुषमा स्वराज 7 बार सांसद और 3 बार विधायक बन चुकी हैं। इसी के साथ वह नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में भारत के विदेश मंत्री के रूप में भी काम कर चुकी हैं। अपने पूरे कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारत और आपसी देशों के रिश्तों पर बहुत काम किया। सुषमा स्वराज ने ना केवल देश में बल्कि विदेश में भी लोगों की काफी मदद की।

<div class="paragraphs"><p>Sushma Swaraj Birthday: जानिए कैसे नरेंद्र मोदी के घर की एक बच्ची का नाम पड़ा सुषमा स्वराज पर(Wikimedia Commons)</p></div>
West Bengal: पशुपालन और मत्स्य पालन विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति Chief Minister को बनाने के लिए विधेयक पारित

भाजपा की एकमात्र ऐसी नेता थीं जिन्होंने उत्तर और दक्षिण दोनों हिस्सों के चुनाव में भाग लिया। कर्नाटक के बेल्लारी से चुनाव लड़ने के साथ ही मध्य प्रदेश के सांसद के रूप में सुषमा स्वराज ने उन्होंने बढ़िया काम किया। 6 अगस्त 2019 को 67 साल की उम्र में सुषमा स्वराज का निधन हो गया।

VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com