सिस्टम की लापरवाही की वजह से नोएडा में इंजीनियर की हुई मौत: वीरेंद्र सिंह

नोएडा के इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने यूपी की सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि छात्र की मौत के लिए सिस्टम जिम्मेदार है और यह सिस्टम की विफलता है।
इस इमेज में वीरेंद्र सिंह को देखा जा सकता है।
सिस्टम की लापरवाही की वजह से नोएडा में इंजीनियर की हुई मौत: वीरेंद्र सिंह। IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

नोएडा के इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने यूपी की सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि छात्र की मौत के लिए सिस्टम जिम्मेदार है और यह सिस्टम की विफलता है।

लखनऊ में सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इसी सिस्टम की लापरवाही की वजह से इंजीनियर की मौत हुई। युवक दो घंटे तक चिल्लाता रहा, जान बचाने के लिए मदद मांगता रहा, लेकिन उसे मदद नहीं मिली। ऐसे सिस्टम के बारे में क्या कहा जाए। सरकार 'विकसित भारत' की बात करती है, लेकिन आज भी तमाम शहरों में नागरिकों को सीवर का गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ता है। वाराणसी जैसे शहर से हम आते हैं। वहां आए दिन लोगों की शिकायत आती है कि बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है। अगर सरकार सीवर और शुद्ध जल की उचित व्यवस्था नहीं कर सकती तो 'विकसित भारत' की बात करके हंसी क्यों उड़ाती है। यह घटना पूरी तरह सिस्टम की लापरवाही को उजागर करती है। युवक दो घंटे तक मदद मांगता रहा, लेकिन वहां मौजूद लोग उसे बचा नहीं पाए। निश्चित तौर पर नोएडा अथॉरिटी पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और जो भी इस मौत (Death) के पीछे जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने समाजवादी पार्टी की होने वाली बैठक के बारे में कहा कि इसका मुख्य विषय होगा-आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव (Election) की रणनीति क्या होगी और लोकसभा के बजट सत्र के दौरान सरकार को कैसे घेरा जाएगा। वरिष्ठ नेता इस पर दिशा-निर्देश देंगे।

वीरेंद्र सिंह ने एसआईआर को लेकर कहा कि एसआईआर के जरिए चुनाव जीतने की असफल कोशिश की जा रही है। बिहार (Bihar) में लोग सजग नहीं थे। पहली बार हो रहा था, इसलिए लोग इनकी चालाकी को पकड़ नहीं पाए और वे कामयाब हो गए, लेकिन यूपी में हम उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे। हम हर बूथ पर उन्हें रोकेंगे।

हरिद्वार में 'अहिंदू प्रवेश निषेध क्षेत्र' का बोर्ड लगाने पर सपा सांसद ने कहा कि यही वजह है कि विदेशों में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। बांग्लादेश में हिंदू प्रताड़ित हो रहे हैं। हिंदू वहां रह रहा है, लेकिन उसे किस नजर से देखा जा रहा है? हमारी संख्या कितनी है, यह सभी जानते हैं। रोजी-रोटी के लिए मध्यम वर्गीय लोग विदेश जाते हैं, लेकिन इस तरह के बर्ताव से उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ता है। इस सरकार को तो बस राजनीति करने से मतलब है।

मणिकर्णिका घाट के रिनोवेशन को लेकर उन्होंने कहा कि घाट का रिनोवेशन का काम अच्छे से हो, यह ठीक है, लेकिन जब अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति का अनादर होगा और हमारे महादेव के अस्तित्व को मिटाने का काम किया जाएगा तो जनता को आगे आना होगा।

(PO)

इस इमेज में वीरेंद्र सिंह को देखा जा सकता है।
2024 लोकसभा चुनाव से पहले टाटा ने बीजेपी को दिया इतने करोड़ रुपए का चंदा, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com