आजादी के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से अपील की है कि वह 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाए और हर घरतिरंगा अभियान में सहयोग करे।
राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ावा देने के लिए ट्विटर पर लिखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वह अपनी सोशल मीडिया डीपी को राष्ट्रीय ध्वज में बदलें। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी सरकारी संस्थाओं ने अपनी सोशल मीडिया डीपी राष्ट्रीय ध्वज रखी है।
उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे देश और हमारे बीच के बंधन को और गहरा करेगा। इसी अभियान को बड़ा बनाने के लिए और अधिक से अधिक भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने हर घर तिरंगा नाम से एक वेबसाइट भी प्रकाशित की है जहां पर आप तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर अपलोड कर सकते हैं जिसके बदले आपको एक सर्टिफिकेट मिलेगा।
अभी तक उसे वेबसाइट पर 6 करोड़ से ज्यादा सेल्फीज़ और फोटो अपलोड हो चुके हैं। आजादी के इस पर्व को और बड़ा बनाने के लिए भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को पीटीआई भाषा को बताया कि भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान को बढ़ावा देने के लिए लगभग ढाई करोड़ राष्ट्रीय झंडे बिक्री के लिए डाकघरों में बेचे गए हैं इसी के साथ हर एक जिले में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।