

जानकारी के अनुसार, गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात करीब 12.30 बजे मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष कबरई सत्यवेंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। धरौन गांव की गौशाला के पास शातिर बदमाश की चहलकदमी देख पुलिस ने घेराबंदी की।
पुलिस टीम को देखते ही बदमाश ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग (Firing) शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।
पुलिस ने मौके पर उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया और उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस बरामद किए। गिरफ्तार बदमाश की पहचान घनश्याम उर्फ घंसू पुत्र धनीराम के रूप में हुई, जो श्रीनगर थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव का निवासी है। वह शहर कोतवाली में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में लंबे समय से वांछित था और उसके सिर पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। वहीं, बदमाश आशु उर्फ अस्सू भी गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है।
सीओ सदर अरुण कुमार सिंह (Arun Kumar Singh) ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की और उसे घायल कर गिरफ्तार किया। घायल बदमाश को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह सफलता महोबा पुलिस के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि बदमाश गैंगस्टर एक्ट के तहत कई गंभीर अपराधों में शामिल था और लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अपराधियों में कानून का भय पैदा करने वाली है। महोबा में हाल के महीनों में ऐसी कई मुठभेड़ें हो चुकी हैं, जिनमें इनामी बदमाशों को पकड़ा गया है।
[AK]