यूपी : सीबीआई ने सीजीएसटी रिश्वतखोरी रैकेट का भंडाफोड़ किया, आईआरएस डिप्टी कमिश्नर समेत 5 गिरफ्तार

सीबीआई ने झांसी में सीजीएसटी रिश्वतखोरी नेटवर्क का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सीबीआई अधिकारी कार्यवाही करते हुए|
सीबीआई ने झांसी में सीजीएसटी रिश्वतखोरी रैकेट का भंडाफोड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया|IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

सीबीआई ने 30 दिसंबर को ही मामला दर्ज किया था। आरोप है कि डिप्टी कमिश्नर (प्रभा भंडारी) ने अपने अधीनस्थों के माध्यम से जीएसटी चोरी के मामलों में निजी फर्मों को फायदा पहुंचाने के बदले 1.5 करोड़ रुपए का अनुचित लाभ मांगा था। ट्रैप के दौरान डिप्टी कमिश्नर के निर्देश पर दो सुपरिटेंडेंट (अजय कुमार शर्मा और अनिल कुमार तिवारी) को ₹70 लाख नकद लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। यह रकम एक प्राइवेट कंपनी (जय अंबे प्लाईवुड/जय दुर्गा हार्डवेयर) के मालिक राजेंद्र कुमार मंगतानी से ली जा रही थी। गिरफ्तार अन्य आरोपियों में जीएसटी वकील नरेश कुमार गुप्ता भी शामिल हैं।

ट्रैप सफल होने के बाद सीबीआई (CBI) ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की। शुरुआती तलाशी में 90 लाख रुपए नकद, संपत्ति के दस्तावेज, भारी मात्रा में आभूषण और सोना बरामद हुआ। अब तक कुल 1.60 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए हैं। छापेमारी और जांच अभी जारी है, जिसमें और अधिक संपत्तियां जब्त होने की संभावना है।

सीबीआई के अनुसार, यह संगठित रिश्वतखोरी का मामला है, जहां जीएसटी जांच और सेटलमेंट में फर्जी तरीके से लाभ पहुंचाया जा रहा था। गिरफ्तार आईआरएस अधिकारी डिप्टी कमिश्नर के तौर पर सीजीएसटी झांसी में तैनात थे। आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा।

यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा मानी जा रही है। जीएसटी विभाग में रिश्वतखोरी के ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन इतनी बड़ी रकम (₹70 लाख एक बार में) के साथ आईआरएस स्तर के अधिकारी की गिरफ्तारी (Arrest) ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है। सीबीआई ने कहा है कि जांच आगे बढ़ रही है और अन्य संलिप्त लोगों को भी शिकंजे में लिया जाएगा।

[AK]

सीबीआई अधिकारी कार्यवाही करते हुए|
दिल्ली पुलिस ने इंश्योरेंस पॉलिसी फ्रॉड के बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया, 10 गिरफ्तार

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com