Viral Video: आईएएस अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को अपशब्द कहते हुए नज़र आयें

बिहार के वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी का अब एक और वीडियो सामने आया है, इसमें वह अपने अधीनस्थ अधिकारियों को गाली देते दिख रहे हैं।
Viral Video: आईएएस अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को अपशब्द कहते हुए नज़र आयें(IANS)

Viral Video: आईएएस अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को अपशब्द कहते हुए नज़र आयें(IANS)

Viral Video

Published on
2 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: बिहार के वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी का अब एक और वीडियो सामने आया है, इसमें वह अपने अधीनस्थ अधिकारियों को गाली देते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो(Viral Video) में वह अधिकरियों को गधा, निकम्मा, पट्ठा कहते नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले भी इनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे अधिकारियों को अपश्ब्द कहते नजर आ रहे थे। यह दूसरा वीडियो है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

मद्य एवं निषेध विभाग के प्रधान सचिव के. के. पाठक का एक और वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक बैठक में अधिकारियों को गाली देते नजर आ रहे है।

यह वीडियो कब का है इसकी जानकारी नहीं है और न ही आईएएनएस इसकी सत्यता की पुष्टि कर रहा है।

शनिवार को वायरल हो रहे वीडियो में पाठक अधिकरियों के साथ बैठक करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान वे भडक जते हैं और कहते हैं कि हटाओ साले सभी कोऑपरेटिव को, हम खुद सब कुछ बाटेंगे। उन्होंने आगे कहा कि सब साले सर सर सर सर. करते रहते हैं कि सर करेंगे, सर करेंगे, सर करेंगे.. साले सभी तो यहां पर सर ही हैं, बिहार में आखिर आम आदमी कौन है।

<div class="paragraphs"><p>Viral Video: आईएएस अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को अपशब्द कहते हुए नज़र आयें(IANS)</p></div>
Viral News: 24 सालों से एक ही थाली में खा रही थी मां, बेटे ने जब वजह जानी तो आंखें नम हो गईं



इसके बाद किसी रोहतास के अधिकरी को संबोधित करते हुए कहते हैं कि कहां मर गया रोहतास, उसके बाद एक अधिकारी को निर्देश देते हुए बोलते है कि जो कोऑपरेटिव का बंदर बैठा हुआ है, उसको ले जाकर टेकओवर करो। इस दौरान एक अधिकारी को झाड़ते हुए पाठक ने कहा कि उल्लू का पट्ठा, इडियट, गधा। सब के सब निकम्मे हैं, गधे हैं।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी आईएएस अधिकारी पाठक का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे अधिकारियों को अपशब्द कहते नजर आए थे। इसके बाद बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने इसे लेकर पटना के एक थाने में लिखित आवेदन दिया था। इसके बाद संघ के अधिकारी आंदेलन कर रहे है। बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर कार्य बहिष्कार किया। इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com