फिल्मों की शूटिंग से पश्चिम रेलवे ने कमाए 1.64 करोड़

हाल के दिनों में पश्चिम रेलवे(Railway) को फिल्म शूटिंग से रिकॉर्ड राजस्व अर्जित करने में मदद मिली है।
फिल्मों की शूटिंग से पश्चिम रेलवे ने कमाए 1.64 करोड़(Western Railway, Twitter )

फिल्मों की शूटिंग से पश्चिम रेलवे ने कमाए 1.64 करोड़(Western Railway, Twitter )

Published on
Updated on
2 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी:  हाल के दिनों में पश्चिम रेलवे(Railway) को फिल्म शूटिंग से रिकॉर्ड राजस्व अर्जित करने में मदद मिली है। पश्चिम रेलवे को फिल्मों की शूटिंग से 1.64 करोड़ का राजस्व कमाया। इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्थानों पर 20 से अधिक फिल्मों की शूटिंग की गई। जिनमें फीचर फिल्में, वेब सीरीज, टीवी वाणिज्यिक विज्ञापन, सामाजिक जागरूकता के वृत्तचित्र, टीवी धारावाहिक आदि शामिल हैं। पश्चिमी रेलवे ने फिल्म शूटिंग के लिए अपने विभिन्न परिसरों और रेल डिब्बों को उपलब्ध करा कर 1.64 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में पश्चिम रेलवे को 67 लाख रुपये की आमदनी हुई थी।

वहीं रेलवे के आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 में यह एक करोड़ और वर्ष 2018-19 के दौरान 1.31 करोड़ रुपये से अधिक रहा, जबकि वर्ष 2020-2021 में कोविड महामारी के कारण गिरावट आई।

हाल के वर्षों में, पश्चिम रेलवे लंच बॉक्स, हीरो पंती, गब्बर इज बैक, एयरलिफ्ट, पैडमैन, रा वन, फैंटम, एक विलेन रिटर्न्‍स, ये जवानी है दीवानी, राधे, लक्ष्मी बॉम्ब, काई पोचे, आत्मा, घायल रिटर्न, कमीने, हॉलिडे, थुपकी (तमिल फिल्म), डी-डे, शेरशाह, बेल बॉटम, ओएमजी 2 और गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस एवं लोचा लापसी, मराठी फिल्म आपदी थपड़ी जैसी कई प्रतिष्ठित और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहा है। कई वेब सीरीज जैसे एक्स-रे, अभय 2, ब्रीथ इनटू द शैडोज, डोंगरी टू दुबई आदि और केबीसी प्रोमो भी पश्चिम रेलवे के लोकेशंस में शूट किए गए।

<div class="paragraphs"><p>फिल्मों की शूटिंग से पश्चिम रेलवे ने कमाए 1.64 करोड़(Western Railway, Twitter )</p></div>
NF रेलवे ने माल ढुलाई में 7 फिसद बढ़ोतरी की



जो सर्वाधिक पसंद किए गए उनमें मुंबई सेंट्रल टर्मिनस स्टेशन, चर्चगेट मुख्यालय और स्टेशन भवन, साबरमती स्पोर्ट्स ग्राउंड, गोरेगांव स्टेशन, जोगेश्वरी एटी (यार्ड), लोअर परेल वर्कशॉप, कांदिवली और विरार कारशेड, केल्वे रोड, पारडी रेलवे स्टेशन, कालाकुंड रेलवे स्टेशन, पातालपानी रेलवे स्टेशन, मुंबई सेंट्रल और वलसाड के बीच चलती ट्रेन तथा गोरेगांव में ईएमयू ट्रेन की शूटिंग शामिल हैं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा कि प्रोडक्शन हाउसों को बिना किसी परेशानी के अनुमति देने की पहल से रिकॉर्ड राजस्व अर्जित करने में मदद मिली है। इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com