![WhatsApp:- WhatsApp का इस्तेमाल भारत में 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स करते हैं।[Pixabay]](http://media.assettype.com/newsgram-hindi%2F2023-10%2F761c5657-db14-4b7c-9825-709ae87f31a7%2Fwhatsapp_2105015_640.webp?w=480&auto=format%2Ccompress&fit=max)
WhatsApp:- एक ऐसा सोशल नेटवर्किंग साइट बन चुका है किसके बिना अब लोगों का जीवन बेकार है। व्हाट्सएप की आदत कुछ इस प्रकार लोगों को अपना गुलाम बना चुकी है की चाहें कितनी भी मुसीबत आ जाए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना कोई नहीं छोड़ने वाला। लेकिन व्हाट्सएप से जुड़ी कुछ शिकायत भी दर्ज की गई है जिसके बाद कई लोगों के व्हाट्सएप को बैन करना पड़ा। तो चलिए इससे जुड़ी पूरी खबर आपको बताते हैं।
मेटा की पॉपुलर चैटिंग एप WhatsApp का इस्तेमाल भारत में 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स करते हैं। अगर आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो कंपनी की मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट के बारे में जानकारी होनी चाहिए। दरअसल चैटिंग ऐप व्हाट्सएप ने भारत में लगभग 74 लाख से ज्यादा अकाउंट को बैन कर दिया था। द रिजल्ट व्हाट्सएप में बीते महीने अगस्त में भारत में इन अकाउंट्स को बैन किया और कंपनी ने आईटी रूल 2021 के तहत इन भारतीय अकाउंट्स पर कार्यवाही शुरू की थी। आईटी रूल 2021 के तहत व्हाट्सएप ने इस बार 7402778 अकाउंट को बैन किया। व्हाट्सएप के अकाउंट बैन होने के बाद सभी यूजर्स में हड़कंप सी मच गई है और सबको लग रहा है कि शायद अगली बार अब उनकी बारी भी आ सकती है।
व्हाट्सएप की मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को अगस्त में 14767 शिकायत रिपोर्ट मिले थे। इन शिकायतों में से कुल 71 रिपोर्ट्स पर एक्शन लिया गया। कंपनी के मुताबिक व्हाट्सएप को ग्रीवेंस अपीलिएट कमेटी की ओर से भी एक आर्डर मिला। जिसके बाद कंपनी की ओर से एक्शन लिया गया।
नई आईटी नियम 2021 के बाद से हर सोशल मीडिया अकाउंट जिसका की एक बड़ा यूजर बेस है उसे हर महीने इस रिपोर्ट को शेयर करना जरूरी है इस रिपोर्ट के साथ 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाली कंपनियों को यह जानकारी देनी होती है कि उनकी शिकायतों के आधार पर कितनी रिपोर्ट पर कार्यवाही की यह रिपोर्ट हर महीने व्हाट्सएप के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम की ओर से भी सांझा की जाती है। दरअसल जब एक यूजर किसी दूसरे यूजर या फिर उनके अकाउंट से जुड़ी शिकायतों को दर्ज करता है तो वह सब व्हाट्सएप के द्वारा लिए क्रिया का हिस्सा बन जाते हैं। व्हाट्सएप कंपनी के अनुसार रिपोर्ट में यूजर से प्राप्त शिकायत और व्हाट्सएप द्वारा की गई साथ-साथ उनके प्लेटफार्म पर दुरुपयोग से निपटने के लिए व्हाट्सएप की अपनी प्रीवेंटिव एक्शन व शामिल है। और उसी के आधार पर व्हाट्सएप के इन अकाउंट्स को बंद करना पड़ा।