इसलिए सज रहे है बदरीनाथ के पंडाल, किसी विशेष के आने की हो रही तैयारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन (China) सीमा पर स्थित देश के अंतिम गांव माणा से जीवंत ग्राम कार्यक्रम की शुरूआत कर सकते हैं।
बदरीनाथ के पंडाल
बदरीनाथ के पंडालIANS

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार सुबह बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) पहुंचकर भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आगामी 21 अक्टूबर के दौरे से पहले माणा (Mana) में कार्यों की प्रगति एवं व्यवस्था का जायजा लिया। आपको बता दें कि पीएम मोदी के बद्रीनाथ आगमन की तैयारी पूरी हो गई है। कार्यक्रम स्थल में भी पंडाल लगा दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ दौरे के दौरान मास्टर प्लान के तहत संचालित विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, सीडीओ डा. ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित निमार्दायी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

बदरीनाथ के पंडाल
Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम बनेगा स्मार्ट आध्यात्मिक शहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन (China) सीमा पर स्थित देश के अंतिम गांव माणा से जीवंत ग्राम कार्यक्रम की शुरूआत कर सकते हैं। हालांकि प्रशासन ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार किया है। प्रधानमंत्री मोदी 21 अक्तूबर को बदरीनाथ धाम में ही रात्रि प्रवास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शासन को उनके आगमन का कार्यक्रम मिल गया है। उसी हिसाब से सरकार ने तैयारी भी तेज कर दी है।

21 अक्तूबर को केदारनाथ में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम:-

सुबह करीब 8.30 बजे- दर्शन और पूजन, 9 बजे - केदारनाथ रोप-वे (Kedarnath Rope way) का शिलान्यास, 9.10 बजे- शंकाराचार्य समाधि दर्शन, 9.25 बजे मंदाकिनी आस्था पथ का - निरीक्षण करेंगे। साथ ही मजदूरों से बात करेंगे।

9.45 बजे - सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बदरीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह करीब 11.25 बजे - बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे 11.30 बजे बदरीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी IANS

दोपहर करीब 12.05 बजे साकेत चौक के पास मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। 12.30 बजे- माणा गांव में लोगों को संबोधित करेंगे। 2 बजे - बदरीनाथ रोप-वे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे व अन्य निर्माण कार्यों को देखेंगे।

शाम करीब 5 या 5.40 बजे- बदरीनाथ में होने वाले निर्माण और होटल की थीम का प्रस्तुतिकरण। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बदरीनाथ में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

22 अक्तूबर को पीएम मोदी का कार्यक्रम:-

सुबह करीब 7.15 बजे होटल से बदरीनाथ हेलीपैड जाएंगे। सुबह करीब 7.25 बजे - हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com