मेरी पसंद - रितिक रौशन
मेरी पसंद - रितिक रौशन

मेरी पसंद - रितिक रौशन

आज हमें अपने पसंदीदा किताब और ब्लॉग्स/वेबसाईट के बारे में बता रहे हैं बिहार के रितिक रौशन (Ritik Raushan)। आइए जानते हैं कौन सी किताबें हैं उनको पसंद और क्या है उन किताबों में खास..
Q

नाम

A

रितीक रौशन (Ritik Raushan)

Q

आपके बारे में

A

मैंने अभी अपनी बारहवीं की परीक्षा (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है।
मैंने आगे की पढ़ाई के लिए बी टेक में कंप्यूटर साइंस का चुनाव किया है और इसके लिए मैंने बिहार के ही अभियंत्रण महाविद्यालय में आवेदन किया है। मुझे पढ़ना और लिखना अच्छा लगता है। मैं वर्तमान में न्यूज़ ग्राम हिंदी के साथ इंटर्नशिप कर रहा हूं और यहाँ से मुझे काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। भविष्य में भी मैं इसी प्रकार हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहने का इक्षुक हूं।

Q

आपकी पसंदीदा किताब

A

पंचतंत्र (विष्णु शर्मा), श्रीरामचरितमानस (गोस्वामी तुलसीदास), प्रेमचंद की श्रेष्ठ कहानियां (प्रेमचंद)

पंचतंत्र (विष्णु शर्मा) -

यह किताब मुझे इसलिए पसंद है क्योंकि इसमें रोमांचक और शिक्षाप्रद कहानियां है। इन कहानियों को पढ़कर एक आदर्श जीवन को जीने के लिए प्रेरणा मिलती है। विष्णु शर्मा ने भले ही राजा के पाँच उदण्ड बालकों को सुधारने के लिए इसकी रचना की थी, पर हमारी पीढ़ी ने भी इससे बहुत कुछ सीख है।

श्रीरामचरितमानस (गोस्वामी तुलसीदास) -

इस किताब से हमें श्री राम जी के पूरे जीवन काल के बारे में पता चलता है और साथ में यह ग्रंथ अप्रत्यक्ष रूप से हमें अनेक बातें सिखाती हैं, जैसे जीवन में सत्य का मार्ग कभी न छोड़ें, पिता माता कि आज्ञा सर्वोपरि है, गुरु भक्ति, इत्यादि। इसीलिए यह ग्रंथ मुझे अत्यधिक पसंद है। 16वीं शताब्दी में तुलसीदास जी ने इस खूबसूरत और आदर्श किताब की रचना की, जिससे आज समाज को जीवन की परिभाषा प्राप्त हो रही है। श्री राम जी के जीवन चरित्र के साथ साथ यह किताब तत्कालीन समाज के परिस्थितियों को भी दर्शाता है।

प्रेमचंद की श्रेष्ठ कहानियां (प्रेमचंद) -

इस पुस्तक में हमें अनेक रोचक कहानियां मिलती हैं, जो तत्कालीन समाज के कई पहलुओं को दर्शाता है, जिसकी प्रासंगिकता आज भी उतनी ही बनी हुई है। उसकी कुछ कहानियाँ जैसे ईदगाह, दो बैलों की कथा, इत्यादि समाज के कई पहलुओं को सामने लाते हैं।

  • ईदगाह

    ईदगाह एक नन्हे बच्चे की अपने दादी मां के प्रति प्रेम और उदारता की भावपूर्ण कथा है।

    इस कहानी में एक नन्हा सा बच्चा अपनी दादी मां के साथ रहता है और ईद आने पर तीन आने लेकर ईदगाह में जाता है। अपने लिए खिलौने लेने की जगह अपनी दादी मां के लिए एक चिमटा लेता है ताकि उसकी दादी मां की उंगलियां रोटियां सेंकते समय जले नहीं।

    ऐसा कहा भी जाता है कि, बच्चे से यदि बचपन में ही माँ बाप का साया उठ जाए तो, वो बचपन में ही परिपक्व अथवा जिम्मेदार हो जाता है। ये कहानी समाज के इसी पहलू पर विशेष दृष्टिगोचर करती है।

  • दो बैलों की कथा

    जानवर भी मनुष्य के समान जज्बाती होते हैं और उनमें भी मनुष्यों वाले सभी भाव होते हैं। ये कहानी उन्हीं भावनाओं का सुंदर भावपूर्ण प्रतिबिंब है। कहानी में झुरी अपने दोनों बैलों हीरा और मोती को अपनी संतान के सदृश ही चाहता है। उनके बीच का प्रेम पूरी कहानी का केंद्र बिन्दु है। मेरे विचार से प्रत्येक व्यक्ति जो हिन्दी साहित्य से प्रेम करता है, उसे यह कहानी जरूर पढ़नी चाहिए।

Q

आपके पसंदीदा ब्लॉग्स/वेबसाईट

A

Sunraah Blogs -

यह एक फेसबुक ब्लॉग है जिसमें ग्रामीण जीवन का एक सुंदर प्रस्तुतीकरण है, जो शहरी लोगों को गाँव से जोड़ने का काम कर रहा है और साथ ही मनोरंजन का स्रोत बना हुआ है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इस ब्लॉग के वीडियो में गांव की सादगी होती है और एक परिवार का साथ होता है।(https://www.facebook.com/sunraah?mibextid=ZbWKwL)

Q

आपके पसंदीदा ब्लॉग्स/वेबसाईट

A

Hindustan Times (https://www.hindustantimes.com/)

मुझे यह वेबसाइट अन्य वेबसाइट की तुलना में अच्छी लगती है क्योंकि इस वेबसाइट पर हमें समाचार संबंधी सारी जानकारियां मिल जाती हैं और साथ में हमें कुछ रोचक तथ्य जैसे कि प्राकृतिक खान-पान, घूमने के लिए पर्यटक स्थल, महान वैज्ञानिकों एवं उनके आविष्कार, हमारे स्वास्थ्य से संबंधित सभी जानकारी तथा हमारी आवश्यकता अनुसार सारे तथ्य एक स्टोरी के माध्यम से हमें दिया जाता है जो मुझे अन्य वेबसाइट की तुलना में इस वेबसाइट में खास नजर आती है। इस प्रकार से हिंदुस्तान टाइम्स मेरा पसंदीदा वेबसाइट है।

Q

आपके पसंदीदा ब्लॉग्स/वेबसाईट

A

Witty Space (https://www.youtube.com/@wittySpace)

यह एक यूट्यूब चैनल है जो एक महिला के द्वारा संचालित है। इस यूट्यूब चैनल के द्वारा हमें भारत के अनेक ऐतिहासिक विरासत तथा अनसुने किस्सों के बारे में जानकारी मिलती है। मुख्यतः यूट्यूब चैनल एक ट्रैवल ब्लॉगिंग पर आधारित है। इसकी खास बात यह है कि हमें इस चैनल के वीडियो में सभी स्थान के बारे में उनके वीडियो के साथ बताया जाता है। वर्तमान में यह चैनल बिहार सरकार के साथ बिहार पर्यटन पर कुछ वीडियो के द्वारा हमें बिहार के अनेक विरासतों से अवगत करा रहा है। इसी प्रकार से यह चैनल बिहार के साथ-साथ ही अनेक राज्यों के अनेक हिस्सों को हमारे समक्ष प्रस्तुत करता है।

मेरी पसंद/रितिक रौशन

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com