अपने 18 साल के करियर को पार्थिव पटेल ने कहा अलविदा

भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल। (Parthiv Patel, Facebook)
भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल। (Parthiv Patel, Facebook)

विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बुधवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पटेल ने लिखा, "मैं अपने 18 साल के करियर को अलविदा कह रहा हूं।"

उन्होंने लिखा, "आज, मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान करता हूं। मैं अपने 18 साल के करियर को अलविदा कह रहा हूं। मैं कई लोगों के लिए कृतज्ञ हूं।"

पटेल ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा, "बीसीसीआई ने 17 साल के लड़के में भारत के लिए खेलने को लेकर काफी आत्मविश्वास दिखाया था। अपने करियर में गाइडिंग फोर्स और हाथ थामने के लिए उनका शुक्रगुजार हूं।"

उन्होंने कहा, "गुजरात क्रिकेट संघ का भी मैं शुक्रगुजार हूं जिन्होंने पूरे सफर में मेरा साथ दिया। उनका मुझे नेतृत्व करने का मौका देना और फिर सभी प्रारूपों में हमारी टीम को जीतते हुए देखना, इससे बड़ी खुशी की बात नहीं हो सकती।"

पार्थिव पटेल ने लिखा "मुझे शांति महसूस हो रही है कि मैंने खेल की गरिमा को बनाए रखते हुए अधिक महत्वपूर्णता के साथ खेला है। मैंने जितना सोचा था उससे अधिक सपनों को पूरा कर पाया हूँ। आशा है कि मेरे भविष्य के प्रयासों के लिए मुझे आप लोगों का समर्थन मिलेगा।"

"हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है"

पटेल ने 2002 में इंग्लैंड में 17 साल की उम्र में टेस्ट में पदार्पण किया था। उन्होंने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी-20 मैच खेले हैं। वह आखिरी बार जोहान्सबर्ग में 2018 में भारतीय टीम के लिए खेले थे। इस मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। भारत ने जब 2018-19 में आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी तब भी वह टीम का हिस्सा थे।

भारत के लिए खेलने के अलावा पटेल ने गुजरात को 2015 में विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब दिलाया था। उन्होंने फाइनल में दिल्ली के खिलाफ शतक जमाया था।

अपनी इस सफलता को उन्होंने अगले सीजन के रणजी ट्रॉफी फाइनल में भी जारी रखा था। पटेल ने फाइनल में मुंबई के खिलाफ 143 रनों की पारी खेल कर लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत दिलाई थी और अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाया।

पार्थिव पटेल। (Wikimedia Commons)

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 194 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 11,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 27 शतक और 67 अर्धशतक बनाए हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पटेल ने कुल छह फ्रेंचाइजियों के लिए खेला है। वह तीन बार खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2010 में और मुंबई इंडियंस के साथ 2015, 2017 में उन्होंने खिताब जीते हैं।

अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए – We Are Busy Driving In Western Influencers: Chef Saransh Golia

उन्होंने कुल 139 आईपीएल मैच खेले हैं। इतने आईपीएल मैचों में पटेल के बल्ले से 2848 रन निकले हैं जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं। वह इस सीजन भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का हिस्सा थे लेकिन एक भी मैच नहीं खेले थे।

पटेल ने ट्विटर पर डाले अपने पोस्ट के अंत में कहा, "हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है।" (आईएएनएस)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com