2024 तक देश के हर मंडल तक संघ के विस्तार की तैयारी: दत्तात्रेय होसबाले

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देश के हर मंडल तक अपने संगठन को पहुंचाने की योजना बनाई है (RSS, Facebook )
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देश के हर मंडल तक अपने संगठन को पहुंचाने की योजना बनाई है (RSS, Facebook )

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश में अपने विस्तार के लिए तमाम योजनाएं बना रही है। संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने शनिवार को ऐलान किया है की संघ ने अगले 3 सालों में यानि 2024 तक देश के हर मंडल तक अपने संगठन को पहुंचाने की योजना बनाई है।

कर्नाटक के धारवाड़ में चल रहे संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के तीसरे और अंतिम दिन मीडिया से बातचीत में दत्तात्रेय होसबाले ने कहा की 2025 में संघ के 100 वर्ष पूरे होने वाले हैं और संघ ने अगले तीन वर्षों में यानि 2024 तक मंडल स्तर तक संगठन के कार्यों को पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके साथ ही संघ ने 2022 से 2025 तक कम से कम दो साल का समय देने वाले कार्यकर्ताओं को भी तैयार करने का फैसला किया है।

धर्मान्तरण कानून के विरोध पर होसबाले ने कहा ,"किसी भी प्रकार से संख्या को बढ़ाना, धोखे से, लालच से मतांतरण ( धर्मांतरण) करवाना सही नहीं है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। एंटी कनवर्जन बिल का विरोध क्यों होता है, यह सबके सामने है। हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने एंटी कनवर्जन बिल पारित किया, अरुणाचल में कांग्रेस सरकार ने अनुभव के आधार पर कानून पारित किया। इसलिए धर्मांतरण रुकना चाहिए और जिन लोगों ने धर्मांतरण कर लिया है उन्हें घोषणा करनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने वाले लोग दोनों तरफ लाभ नहीं ले सकते।" उन्होने यह भी कहा कि यदि धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून बनता है तो संघ उसका स्वागत करेगा।


कर्नाटक के धारवाड़ में 3 दिन तक चली यह मीटिंग (Wikimedia commons)

कर्नाटक के धारवाड़ में 3 दिन तक चले इस मीटिंग के प्रयोजन पर बात करते हुए दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि देश स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहा है। संघ भी विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर इस अमृत महोत्सव के जरिए तमिलनाडु के वेलु नाचियार, कर्नाटक के अबक्का, रानी गाइदिन्ल्यू और कालापनी की सजा काटने वाले स्वतंत्रता आंदोलन के अज्ञात सेनानियों के जीवन को समाज के सामने लाने का कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि संघ ने धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले सिक्ख पंथ के 9वें गुरु, गुरु तेगबहादुर जी के 400वें प्रकाश वर्ष पर संस्थाओं के साथ मिलकर कार्यक्रमों के आयोजन का भी फैसला किया है।

कोरोना काल में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सेवा कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होने यह भरोसा दिलाया कि अगर तीसरी लहर आती है तो भी संघ इससे निपटने को लेकर तैयार है। उन्होने यह भी कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि ऐसी स्थिति न बने।

दीपावली पर पटाखों के रोक लगाने के मुद्दे पर दत्तात्रेय ने कहा कि इससे समस्या का समाधान नहीं होगा क्योंकि पर्यावरण संरक्षण प्रतिदिन का कार्य है और इस पर समग्रता से सोचना चाहिए।पर्यावरण संरक्षण के लिए उन्होने कहा कि देश में जनसंख्या नीति होनी चाहिए और यह समाज के सभी वर्गों के लिए समान रूप से लागू होनी चाहिए। (आईएएनएस)

Input: IANS ; Edited By: Manisha Singh

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com