आर माधवन और चेतन भगत में कहासुनी

आर. माधवन और चेतन भगत के बीच नोकझोंक।
आर. माधवन और चेतन भगत के बीच नोकझोंक।

आर. माधवन (R. Madhavan) और चेतन भगत (Chetan Bhagat) के बीच ट्विटर पर तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जिसमें अभिनेता लेखक पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे थे। यह सब सोमवार को नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) के एक ट्वीट के साथ शुरू हुआ, जिसमें लोगों से किताबों और फिल्मों के बीच चयन करने के लिए कहा गया।

भगत ने जवाब देते हुए कहा: "मेरी किताबें, और उन पर आधारित फिल्में।"

इसपर माधवन ने जवाब दिया, "हॉय चेतन मेरा पूर्वाग्रह फिल्में, किताबें हैं।"

जल्द ही माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर दोनों के बीच एक दिलचस्प वॉर शुरू हो गया।

माधवन की टिप्पणी पर भगत ने लिखा, "क्या आपने कभी किसी को यह कहते सुना है कि फिल्म किताब से बेहतर है?

माधवन (R. Madhavan) ने जवाब दिया, "हां! 3 इडियट्स" , जो भगत की पहली बेस्ट-सेलर 'फाइव पॉइंट समवन' शीर्षक पर आधारित 2009 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी।

भगत (Chetan Bhagat) ने कहा, "ठीक है, मैं उस एक फिल्म से फरहान के रूप में जाने जाने के बजाय चेतन भगत के रूप में जाना जाना पसंद करता हूं।"

माधवन ने कहा, "मैं सिर्फ फरहान के नाम से नहीं जाना जाता। मुझे 'तनु वेड्स मनु' से मनु, 'अलैपायुथे' से कार्तिक और मेरी पसंदीदा मैडी से भी जाना जाता हूं।"

यह मजाक रात तक चलता रहा, जब माधवन ने आखिरकार खुलासा किया कि एक्सचेंज "स्क्रिप्टेड" थे।

आपको बता दें कि अभिनेता माधवन और भगत इन दिनों नेटफ्लिक्स (Netflix) की सीरीज 'डिक पल्ड' में नजर आ रहे हैं। इसमें सुरवीन चावला भी हैं। (आईएएनएस)

Input: IANS ; Edited By: Manisha Singh

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com