Relationship Facts: भावनात्मक रूप से परिपक्व पार्टनर की पहचान

आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे जिनसे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि क्या आपका पार्टनर भावनात्मक रूप से परिपक्व है या नहीं?
भावनात्मक रूप से परिपक्व पार्टनर की पहचान (Wikimedia commons)

भावनात्मक रूप से परिपक्व पार्टनर की पहचान (Wikimedia commons)

Relationship Facts

Published on
2 min read

आज के वक्त में हर दूसरा व्यक्ति चाहता है कि उसका पार्टनर हर तरह से अच्छा हो। वह हर सुख दुख में उसका साथ दें। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे जिनसे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि क्या आपका पार्टनर भावनात्मक रूप से परिपक्व है या नहीं?

• स्वीकार करने की आदत (Acceptance)

यदि आपका पार्टनर आपको बिना जज किए आपकी भावनाओं को समझता है, उन्हें स्वीकार करता है और उनकी कद्र करता है तो वह भावनात्मक रूप से परिपक्व है।

• पार्टनर की जागरूकता (Awareness)

यदि आपका पार्टनर जानता है कि कौन सी स्थिति में कैसे रिएक्ट करना है? या कैसी स्थिति के साथ कैसे डील करना है वह हर स्थिति को हंसते-हंसते संभालने के लिए तैयार हैं तो यह एक संकेत है कि आपका पार्टनर भावनात्मक रूप से परिपक्व है।

<div class="paragraphs"><p>भावनात्मक रूप से परिपक्व पार्टनर की पहचान (Wikimedia commons)</p></div>
Railway Facts: दुनिया के इन देशों में आज तक नहीं चली एक भी रेल

• स्वयं का विकास (Growth)

यदि आपका पार्टनर स्वयं का विकास चाहता है वह चाहता है कि वह एक अच्छा इंसान बने।

• अपनी बात रखना (Expressive)

यदि आपका पार्टनर चाहता है कि उसकी भावनाएं उसके मन में क्या चल रहा है आप तक पहुंचे। और वह ऐसा करने के लिए लगातार प्रयासरत रहता है तो यह भी इस दिशा में एक संकेत है कि वह भावनात्मक रूप से परिपक्व व्यक्ति हैं।

• समय देना (Time)

यदि आप का पार्टनर आप को वक्त देता है वह बहानेबाजी नहीं करता और दिन के कुछ वक्त को सिर्फ आपके साथ व्यतीत करता है तो भी वह भावनात्मक रूप से परिपक्व व्यक्ति है।

<div class="paragraphs"><p>वह अपनी हदें जानता है&nbsp;</p></div>

वह अपनी हदें जानता है 

IANS

• वह अपनी हदें जानता है (Boundaries)

यदि वह अपनी सीमाएं जानता है और कभी उस बाउंड्री से पार जाने की कोशिश नही करता वह जानता है कि आप कब असहज महसूस कर सकते हैं।

• बातें न छुपाने की आदत (Transperancy)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com