आखिर क्यों बांधा जाता है हाथ में कलावा? (Wikimedia)
आखिर क्यों बांधा जाता है हाथ में कलावा? (Wikimedia)कलावा बांधने के लाभ और महत्व

आखिर क्यों बांधा जाता है हाथ में कलावा?

आज हम आपको हाथ में कलावा बांधने के लाभ और महत्व के बारे में बताएंगे।
Published on

घर में कोई भी पूजा पाठ हो या फिर कोई भी शुभ काम हो इसमें मौली यानी कलावे का बड़ा महत्व माना जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हाथ में कलावा क्यों बांधा जाता है?

आज हम आपको हाथ में कलावा बांधने के लाभ और महत्व के बारे में बताएंगे।

• हिंदू (Hindu) धर्म के अनुसार हाथ में मौली या कलावा बंधना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।

• किसी भी शुभ कार्य या पूजा को करने से पहले हाथ में कलावा बांधा जाता है।

आखिर क्यों बांधा जाता है हाथ में कलावा? (Wikimedia)
Vastu Tip: घर के मंदिर में भूल कर न रखें ये वस्तु, हो सकते है कंगाल

• कलावा या मौली को भगवान के आशीर्वाद का प्रतीक भी माना गया है।

• ऐसी मान्यता है की मौली को बांधने से मां लक्ष्मी (Lakshmi), मां सरस्वती (Saraswati)और मां पार्वती (Parvati) जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

• यह भी कहा जाता है कि यदि व्यक्ति हाथ में कलावा बांधता है तो इससे उसके घर में सुख और समृद्धि आती है।

• कलावे को रक्षा सूत्र भी कहा जाता है जो बुरे समय में व्यक्ति की रक्षा करता है।

Wikimedia
Wikimedia

मंगलवार या शनिवार को पुरानी मौली उतार देनी चाहिए

• साथ ही यह भी कहा जाता है कि मंगलवार या शनिवार को पुरानी मौली उतार देनी चाहिए।

• हमेशा याद रखें कि जब भी आपका कलावा बांध रहे हो उस समय आपकी मुट्ठी बंद रहे और आपका दूसरा हाथ सिर पर रहे।

• यदि आप कलावा बांधते हैं तो आपके सभी कार्य पूर्ण होंगे और आपके घर में सुख और शांति का वास होगा।

(PT)

logo
hindi.newsgram.com