अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के शारदा देवी मंदिर का उद्घाटन किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मां शारदा देवी मंदिर(Sharda Devi Mandir) का वर्चुअली उद्घाटन किया
अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के  शारदा देवी  मंदिर का उद्घाटन किया(IANS)

अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के शारदा देवी मंदिर का उद्घाटन किया(IANS)

Published on
Updated on
2 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मां शारदा देवी मंदिर(Sharda Devi Mandir) का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी उपस्थित थे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया- अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरूआत देशवासियों को नव वर्ष की बधाई देकर की। उन्होंने कहा कि मां शारदा के नवनिर्मित मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है और यह पूरे भारत के श्रद्धालुओं के लिए एक शुभ संकेत है। मां शारदा मंदिर का उद्घाटन एक नए युग की शुरूआत है।

गृह मंत्री ने कहा कि शारदा पीठ के तत्वावधान में मंदिर का वास्तु शास्त्र और निर्माण पौराणिक शास्त्रों के अनुसार किया गया है। बयान में कहा गया है कि श्रृंगेरी मठ द्वारा दान की गई शारदा मां की मूर्ति और यहां स्थापना.. 24 जनवरी से आज तक का समय एक यात्रा की तरह था। कुपवाड़ा में मां शारदा के मंदिर का पुनर्निर्माण शारदा-सभ्यता की खोज और शारदा-लिपि के प्रचार-प्रसार की दिशा में आवश्यक और महत्वपूर्ण कदम है।

अमित शाह ने कहा कि एक जमाने में शारदा पीठ को भारतीय उपमहाद्वीप में ज्ञान का केंद्र माना जाता था, जहां देश भर से विद्वान शास्त्रों और आध्यात्मिक ज्ञान की खोज में यहां आते थे। उन्होंने कहा कि शारदा लिपि कश्मीर की मूल लिपि है, जिसका नाम मां शारदा के नाम पर रखा गया है। यह महाशक्ति पीठों में से एक है और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यहां मां सती का दाहिना हाथ गिरा था।

<div class="paragraphs"><p>अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के  शारदा देवी  मंदिर का उद्घाटन किया(IANS)</p></div>
हिंदू नववर्ष पर विहिप पांच लाख घरों में लगाएगी ओम के झंडे



गृह मंत्री ने कहा कि शारदा पीठ भारत की सांस्कृतिक, धार्मिक और शैक्षिक विरासत का ऐतिहासिक केंद्र रहा है और करतारपुर कॉरिडोर की तरह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार शारदा पीठ को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की दिशा में आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में शांति स्थापित हुई है और कश्मीर घाटी और जम्मू एक बार फिर अपनी पुरानी परंपरा की ओर लौट रहे हैं।



--आईएएनएस

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com