भारत-चीन सीमा पर स्थित नीती घाटी की गुफा में बाबा बफार्नी के दर्शन शुरू

इस वर्ष मौसम साफ होने से नीती घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई नाले बर्फ में तब्दील हो गए हैं। टिम्मरसैंण गुफा में भी बाबा बफार्नी अपने प्राकृतिक स्वरूप में दिखने लगे हैं।
नीती घाटी की गुफा में बाबा बफार्नी के दर्शन शुरू
नीती घाटी की गुफा में बाबा बफार्नी के दर्शन शुरूIANS
Published on
Updated on
1 min read

भारत-चीन सीमा (Indo-China Border) पर स्थित नीती घाटी की टिम्मरसैंण गुफा में बाबा बफार्नी के दर्शन होने लगे हैं। यहां बाबा बफार्नी की पहली तस्वीर सामने आई है। जिसमें गुफा में बर्फ से शिवलिंग (Shivling) का आकार उभरा हुआ है। टिम्मरसैंण में बाबा बफार्नी के दर्शनों के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुगण यहां पहुंचते हैं।

जोशीमठ-मलारी हाईवे पर नीती गांव के समीप तीन किलोमीटर की पैदल दूरी पर टिम्मरसैंण गुफा स्थित है और यहां दिसंबर से मार्च माह तक गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन होते हैं। यहां बाबा बफार्नी शिवलिंग के आकार में उभरते हैं।

इस वर्ष मौसम साफ होने से नीती घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई नाले बर्फ में तब्दील हो गए हैं। टिम्मरसैंण गुफा में भी बाबा बफार्नी अपने प्राकृतिक स्वरूप में दिखने लगे हैं।

नीती घाटी की गुफा में बाबा बफार्नी के दर्शन शुरू
जानिए क्यों भगवान शिव के लिए 108 बार किया जाता है महामृत्युंजय मंत्र का जाप

जोशीमठ मलारी हाईवे तक वाहन से पहुंचा जा सकता है। यहां से तीन किमी पैदल यात्रा कर टिम्मरसैंण गुफा तक पहुंचकर बाबा बर्फानी के दर्शन होते हैं।

मलारी में सेना के चेक पोस्ट पर अपना नाम, पता व पहचान पत्र जमा करने के बाद भक्त बाबा बफार्नी के दर्शन के लिये पहुंच सकते हैं।

सरकार की ओर से वर्ष 2019 में भक्तों को बाबा बर्फानी के दर्शन कराने की योजना बनाई थी लेकिन लगातार मौसम व सड़क मार्ग बंद होने से यहां तक यात्रा संचालित नहीं हो पाई।

आईएएनएस/RS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com