वृंदावन के ये बाबा वर्ष 1989 में ही कर दिए थे राम मंदिर को लेकर भविष्यवाणी

बाबा ने फरवरी 1989 में प्रयागराज के कुंभ में राम मंदिर आंदोलन का समर्थन किया और ये घोषणा की थी कि राम मंदिर की मनोकामना पूर्ण होगी, हिंदू-मुस्लिम सब मिलकर इसका निर्माण करेंगे।
Devraha Baba Ram Mandir : वृंदावन में यमुना किनारे लकड़ी के मचान पर विराजमान होने वाले संत देवराहा बाबा । (Wikimedia Commons)
Devraha Baba Ram Mandir : वृंदावन में यमुना किनारे लकड़ी के मचान पर विराजमान होने वाले संत देवराहा बाबा । (Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

Devraha Baba Ram Mandir : धीरे ही धीरे वह दिन करीब आ रहा है जब अयोध्या में दिव्य और भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे । 22 जनवरी को गर्भगृह में रामलाल प्रतिष्ठित होंगे। वर्षों की प्रतीक्षा के बाद ये दिन आने वाला है, लेकिन एक संत ने 35 वर्ष पहले ही ये भविष्यवाणी कर दी थी कि मंदिर का निर्माण अवश्य होगा और इसमें कोई संदेह नहीं है। ये संत थे देवराहा बाबा। वही संत, विहिप के पदाधिकारी राम मंदिर आंदोलन के लिए जिनके पास आदेश लेने आते थे।

वृंदावन में यमुना किनारे लकड़ी के मचान पर विराजमान होने वाले संत देवराहा बाबा ने फरवरी 1989 में प्रयागराज के कुंभ में राम मंदिर आंदोलन का समर्थन किया और ये घोषणा की थी कि राम मंदिर की मनोकामना पूर्ण होगी, हिंदू-मुस्लिम सब मिलकर इसका निर्माण करेंगे।

नेता भी है बाबा के भक्त

पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी समेत कई बड़े राजनेता देवराहा बाबा के भक्त थे। देवरिया में जन्में संत देवराहा बाबा सिद्ध योगी थे। उनका देहावसान 19 जून 1990 में वृंदावन में हुआ था।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी समेत कई बड़े राजनेता देवराहा बाबा के भक्त थे। (Wikimedia Commons)
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी समेत कई बड़े राजनेता देवराहा बाबा के भक्त थे। (Wikimedia Commons)

पहले ही लग गया था इनको अनुमान

देवराहा बाबा ब्रह्मलीन हैं, लेकिन उनकी बात सच हो रही है। कहा जाता है कि विहिप के पदाधिकारी राम मंदिर आंदोलन को लेकर बाबा से चर्चा करने और उनका आदेश लेने आते थे। 9 नवंबर 1989 को राम मंदिर के लिए विहिप ने जब शिलान्यास की तिथि घोषित की, तो ये भी इन्हीं के आदेश पर तय हुआ।

इस वक्त के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी, विदेश राज्यमंत्री नटवर सिंह, गृहमंत्री बूटा सिंह और मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी 6 नवंबर 1989 को बाबा के पास पहुंचे। उस दौरान देवराहा बाबा से साक्षात्कार करने वाले वरिष्ठ पत्रकार व एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा के शिक्षक मनोज रघुवंशी बताते हैं कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी देवराहा बाबा के पास शिलान्यास के बात चर्चा करने आए थे।

तब देवराहा बाबा ने कहा कि राम मंदिर बनेगा और बिना किसी विघ्न के बनेगा। उन्होंने ये भी कहा कि विहिप जो कार्य कर रहा है, वह हमारी आज्ञा से कर रहा है। राम मंदिर बनने में कोई विघ्न न करे। उन्होंने तब कहा कि मेरी सहमति से राम मंदिर आंदोलन चल रहा है। उन्होंने साक्षात्कार में ये भी कहा कि मंदिर बनने में सबका सहयोग है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com