उज्जैन में कालीदास समारोह का शुभारंभ

रंगकर्म, शास्त्रीय नृत्य, रूपंकर और शास्त्रीय संगीत की विधा में कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।
मध्य प्रदेश में कालीदास समारोह
मध्य प्रदेश में कालीदास समारोह Wikimedia

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में शुक्रवार चार नवंबर से सात दिवसीय अखिल भारतीय कालीदास समारोह (Kalidas Samaroh) शुरू हो रहा है। इस समारोह का राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Mangubhai Chhaganbhai Patel ) शुक्रवार चार नवंबर को शुभारंभ करेंगे। संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव समारोह में शामिल होंगे। चित्रकूट (Chitrakoot) के पूज्य स्वामी रामभद्राचार्य (Rambhadracharya) का सारस्वत उदबोधन होगा।

मध्य प्रदेश में कालीदास समारोह
“M-Yoga app” योग को दुनिया भर में फैलाने में मदद करेगा|

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि उद्घाटन मौके पर प्रतिष्ठित कालिदास सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे। रंगकर्म, शास्त्रीय नृत्य, रूपंकर और शास्त्रीय संगीत की विधा में कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में सात दिवसीय कालिदास समारोह 10 नवंबर तक चलेगा।

धार्मिक नगरी उज्जैन
धार्मिक नगरी उज्जैनWikimedia

संस्कृति और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया है कि समारोह में राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी, अंतर महाविद्यालय काव्य पाठ प्रतियोगिता, राजस्थान शैली में भोपा-भोपी चित्रांकन और गायन, महाकवि कालिदास पर केंद्रित संस्कृत नाटक, नृत्य नाटिका और हिंदी नाटक सहित शास्त्रीय गायन, सितार वादन और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होंगी।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com