जानिए गणेश भगवान से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिनसे आप वाकिफ नही होंगे

इनकी सवारी मूशक अर्थात चूहा (Rat) है जो अपने पास आए प्रत्येक वस्तु को स्वीकार करने से पहले काटता है
जानिए गणेश भगवान से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिनसे आप वाकिफ नहीं होंगे
जानिए गणेश भगवान से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिनसे आप वाकिफ नहीं होंगे(Wikimedia Commons)

आज हम आपको गणेश भगवान जी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताएंगे।

• गणेश (Ganesh) जी प्रथम पूज्य देवता है और हिंदू (Hindu) धर्म में सर्वाधिक पूजे जाने वाले देवता है। इनकी प्रतिमा आप हर मंदिर में देख सकते हैं।

• यह अनेक प्रतीक में पूजे जाते हैं जैसे ज्ञान, घटनाओं की तेज और विस्तृत दृष्टिकोण, बाधा निवारण और श्री गणेश त्वरित निर्णय। यह शुभता की आभा जगाने वाले देवता है और ये देवता गण, विद्वानों और दृष्टाओं द्वारा पूजे जाते हैं।

• किसी भी नई परियोजना या कार्य को शुरू करने से पहले यह पूजे जाते है यही कारण है कि बोलचाल की भाषा में काम की शुरुआत को काम का श्रीगणेश कहा जाता है।

जानिए गणेश भगवान से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिनसे आप वाकिफ नहीं होंगे
Vastu Tip: अगर आप भी करते हैं ये काम तो तुरंत छोड़िए, भारी कीमत चुकानी पड़ सकती हैं

दृष्टि बहुत ही तीक्ष्ण

• यदि आप ओम/ॐ (Om) के प्रतीक को ध्यान से देखेंगे तो आपको इस अक्षर के ऊपरी भाग पर हाथी (Elephant) का सिर जैसा दिखाई देगा और पिछले भाग में हाथी के दांत जैसा, निचला भाग भगवान गणेश के पेट जैसा है अर्थात श्री गणेश की ओम के साथ समानता है।

• इनका स्वरूप देवताओं से बिल्कुल भिन्न है यह एकदंत है। इन्होंने अपने चारों हाथों में क्रमशः पाश, अंकुश मोदक पात्र तथा वरमुद्रा धारण कर रखी है और यह रक्त चंदन भी धारण करते हैं।

• इनकी सवारी मूशक अर्थात चूहा (Rat) है जो अपने पास आए प्रत्येक वस्तु को स्वीकार करने से पहले काटता है और जिसकी दृष्टि बहुत ही तीक्ष्ण होती है।

सबसे अधिक पूजे जाने वाले देवता
सबसे अधिक पूजे जाने वाले देवताWikimedia

• यह भारतवर्ष की लंबाई और चौड़ाई में सबसे अधिक पूजे जाने वाले देवता है विशेषकर यह आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में पूजे जाते हैं इनके लिए 10 से 11 दिनों तक इन राज्यों में विशेष उत्सव का आयोजन भी किया जाता है।

• इनके परिवार में इन की दो पत्नियां रिद्धि (Riddhi) और सिद्धि (Siddhi) हैं और इनके दो पुत्र शुभ (Shubh) व लाभ (Labh) को लोग जानते है।

PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com