![Lakshmi Mata:- दिवाली का त्योहार पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।[Pixabay]](http://media.assettype.com/newsgram-hindi%2F2023-11%2F83ea4e58-661d-4856-9395-cf616125a733%2Fistockphoto_862573870_612x612.jpg?w=480&auto=format%2Ccompress&fit=max)
दिवाली का त्योहार पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। दिवाली एक रोशनी का त्यौहार है बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है साथ ही माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का भी त्यौहार है दिवाली। इस दिन की मान्यता यह है की राम जी जब रावण का वध कर सीता माता और भाई लक्ष्मण को लेकर वापस अयोध्या लौटे थे तो अयोध्या वासियों ने उनके लौटने की खुशी में पूरे घर में दिए जलाए थे और खुशियां मनाई थी। इसके साथ ही माता लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है। कार्तिक माह की अमावस्या पर दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है विशेष मुहूर्त में माता लक्ष्मी की पूजा करने से वह प्रसन्न भी होती हैं। तो चलिए आज हम आपको माता लक्ष्मी को खुश करने के कुछ ऐसे उपाय बताएंगे की जिसका पालन करने पर आपको और आपके परिवार को ढेर सारी खुशियां मिलेंगे।
माता लक्ष्मी को खुश करने के लिए उनकी सेवा करना अत्यंत आवश्यक है। ऐसा कहा जाता है की सेवा करने से धन-धान्य से परिपूर्ण हो सकते हैं। माता लक्ष्मी को खुश करने के लिए उनकी मूर्ति या चित्र को लाल या पीले कपड़े से बचकर लकड़ी का पाठ पर रखें। मूर्ति को स्नान जरूर करवाया जाए और यदि चित्र है तो उसे अच्छे से साफ करना चाहिए। धूप दिया जलाकर रखना चाहिए। माता लक्ष्मी के मस्तिष्क पर हल्दी कुमकुम चंदन और चावल लगाकर उन्हें फूल अर्पण करें।
पूजन में अनामिका उंगली से चंदन कुमकुम अबीर गुलाल हल्दी मेहंदी इत्यादि लगाने का भी प्रावधान है। अच्छे मन से और खुशी मन से माता लक्ष्मी की पूजा करें और उसके बाद प्रसाद या नावेद जरुर चढ़ाएं। जो भी पकवान अपने बनाए हैं प्रत्येक पकवान पर तुलसी का एक पत्ता जरूर रखें अंत में उनकी आरती करके नावेद चढ़कर पूजा का समापन कर सकते हैं। इसके अलावा सलाह दी जाती है कि घर में या मंदिर में पूजा की जाए तो अपने इष्ट देव के साथ ही स्वास्तिक कलश नवग्रह देवता पांच लोकपाल षोडश मातृका सप्त मातृका का पूजन भी किया जाता है। लेकिन विशेष पूजा तो एक पंडित ही करता है अर्थात आप ऑनलाइन भी किसी पंडित की मदद से विशेष पूजा कर सकते हैं।
महालक्ष्मी शंख घर में रखकर उसकी नियमित पूजा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं। महालक्ष्मी शंख के होने से धन और समृद्धि के रास्ते खुल जाते हैं। गौरी शंकर से भी माता लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं करी को कई जगह कौड़ी भी कहा जाता है। पीली कौड़िया घर में रखने से धन में वृद्धि होती है। माता लक्ष्मी को कमल का फूल अति प्रिय है अतः शुक्रवार के दिन लक्ष्मी मंदिर में जाकर विधिवत पूजा के दौरान उन्हें कमल का फूल अर्पित करना चाहिए।
पीले रंग के केसर भारत भी माता को अर्पित करके उन्हें प्रसन्न किया जाता है माता लक्ष्मी को पीले और सफेद रंग के मिष्ठान भी अर्पित किए जाते हैं जिससे माता अत्यंत प्रसन्न होती हैं। नारियल कोशिश फल भी कहते हैं और इससे शुद्ध जल भरा होता है क्षेत्रफल होने के कारण माता या बहुत पसंद करती हैं इसके अलावा आप चाहे तो माता को खीर हलवा गाना सिंघाड़ा माखन बताशे अनार पान और अमरबेल का भी भोग अर्पित कर सकते हैं ऐसा करने से माता काफी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य बना रहता है।