माता लक्ष्मी प्रकटोत्सव 2023: इस उपाय को करने से माता लक्ष्मी हो जाती हैं प्रसन्न

इस वर्ष लक्ष्मी प्रकटोत्सव का मुहूर्त 6 मार्च से ही शुरू हो जाएगा। यह 6 मार्च की दोपहर को 2.47 मिनट पर शुरू होकर 7 मार्च को 4.39 तक रहेगा।
माता लक्ष्मी प्रकटोत्सव 2023 (Wikimedia)

माता लक्ष्मी प्रकटोत्सव 2023 (Wikimedia)

फाल्गुन मास की पूर्णिमा

Published on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: माता लक्ष्मी समुंद्र मंथन (Samundra Manthan) के समय फाल्गुन मास की पूर्णिमा (Purnima) के दिन प्रकट हुई थी। 2023 में यह दिन 7 मार्च को हैं अतः यही दिन माता लक्ष्मी प्रकटोत्सव (Lakshmi Prakatotsav) के रूप में मनाया जायेगा। ऐसा कहा जाता हैं कि यदि इस दिन पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) की पूजा की जाएं तो वह प्रसन्न होती हैं और भक्तों की सभी मनोकामना पूरी कर देती हैं। माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना बेहद ही आसान हैं और आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कुछ छोटे छोटे उपायों को कर माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं जिससे वह आप पर अपार धन बरसाये।

• माता को कमल (Lotus) पुष्प अर्पित करें।

• दक्षिण की ओर दीपक रखें क्योंकि ऐसा माना जाता हैं कि माता लक्ष्मी हमेशा दक्षिण की ओर से ही प्रवेश करती हैं।

<div class="paragraphs"><p>माता लक्ष्मी प्रकटोत्सव 2023 (Wikimedia)</p></div>
Morning Tips: सुबह उठते ही करे ये काम माँ लक्ष्मी होगी प्रसन्न, कामयाबी की राह खुलेगी

• लक्ष्मी सहस्रनाम स्तोत्रम (Lakshmi Sahasranamam Srotam) के पाठ के साथ पूजा करें।

• माता लक्ष्मी के सभी 1008 नामों का उच्चारण हवन में करें।

• श्री सूक्तम (Suktam) का पाठ करना चाहिए।

यदि इस सबके साथ आप गज लक्ष्मी, संतान लक्ष्मी, वीर लक्ष्मी, जय लक्ष्मी,आदि लक्ष्मी, धन लक्ष्मी, धान्य लक्ष्मी और विद्या लक्ष्मी यानि की अष्ट लक्ष्मी स्रोत का पाठ करते हैं तो यह आपके लिए अत्यधिक फलदायक साबित होगा।

इस वर्ष लक्ष्मी प्रकटोत्सव का मुहूर्त 6 मार्च से ही शुरू हो जाएगा। यह 6 मार्च की दोपहर को 2.47 मिनट पर शुरू होकर 7 मार्च को 4.39 तक रहेगा।

PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com