बुजुर्गों को वायुयान से कराई जाएगी तीर्थ यात्रा

डॉ. राजौरा ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में प्रदेश के श्रद्धालु प्रयागराज, शिरडी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर की यात्राएं वायुयान से करेंगे।
बुजुर्गों को वायुयान से कराई जाएगी तीर्थ यात्रा(IANS)

बुजुर्गों को वायुयान से कराई जाएगी तीर्थ यात्रा

(IANS)

मध्य प्रदेश

Published on
Updated on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुजुर्गों के लिए यह खुश कर देने वाली खबर है। अब बुजुर्गों को तीर्थ स्थलों की यात्रा वायुयान से कराई जाएगी। इसकी शुरुआत 21 मई से होगी। धार्मिक न्यास और धर्मस्व के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा (Dr. Rajesh Rajora) ने बताया कि आगामी 21 मई से 19 जुलाई तक योजना में 25 जिलों के तीर्थ-यात्री वायुयान से यात्रा करेंगे।

डॉ. राजौरा ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में प्रदेश के श्रद्धालु प्रयागराज, शिरडी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर की यात्राएं वायुयान से करेंगे। तीर्थ-यात्राओं के लिये कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

<div class="paragraphs"><p>बुजुर्गों को वायुयान से कराई जाएगी&nbsp;तीर्थ यात्रा</p><p>(IANS)</p></div>
Dhari Devi: केदारनाथ आपदा का कारण था मूर्ति को अपलिफ्ट करना, 9 वर्ष बाद देवी मां अपने सिंहासन पर हुई विराजमान

उन्होंने बताया है कि तीर्थ-यात्री नियमित विमान सेवा से तीर्थ-यात्रा करेंगे। प्रत्येक वायुयान में 33 सीट उपलब्ध रहेंगी। प्रत्येक जिले से 32 तीर्थ-यात्री एवं एक अनुरक्षक (एस्कार्ट) के रूप में शासकीय अधिकारी जायेंगे। योजना का क्रियान्वयन इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरटीसी) द्वारा किया जा रहा है। इसलिए आईआरटीसी (irtc) द्वारा नियत एक टूर मैनेजर भी तीर्थ-यात्रियों के साथ यात्रा करेगा।

एसीएस डॉ. राजौरा ने बताया कि तीर्थ-दर्शन यात्रा के लिये तीर्थ-यात्रियों की आयु 65 वर्ष से अधिक होनी चाहिये और वे आयकर दाता नहीं होना चाहिये। जिले के लिये निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में लॉटरी से चयन किया जायेगा।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com