काशी विश्वनाथ धाम में इस साल टूटे रिकॉर्ड, अबतक 26 लाख भक्तों ने किया दर्शन

नये साल के पहले ही पखवारे में लगभग 26 लाख लोगों ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। दिव्य और भव्य काशी विश्वनाथ धाम में सुविधाओं में इजाफा होने से यहां श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
काशी विश्वनाथ में साल के पहले पखवारे में 26 लाख भक्तों ने किया दर्शन 

काशी विश्वनाथ में साल के पहले पखवारे में 26 लाख भक्तों ने किया दर्शन 

काशी विस्ग्वानाथ्ग धाम (Wikimedia Commons)

न्यूज़ग्राम हिंदी : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ धाम का ऐसा कायाकल्प कि आज दुनियाभर से पर्यायटक यहां भरी संख्या में आ रहे हैं। ख़ास तौर पर विश्कॉवनाथ कॉरिडोर बनते ही विश्वधाम दरबार में भक्तों की संख्या बढ़ गई है। नये साल के पहले ही पखवारे में लगभग 26 लाख लोगों ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। दिव्य और भव्य काशी विश्वनाथ धाम में सुविधाओं में इजाफा होने से यहां श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

<div class="paragraphs"><p>काशी विश्वनाथ में साल के पहले पखवारे में 26 लाख भक्तों ने किया दर्शन&nbsp;</p></div>

काशी विश्वनाथ में साल के पहले पखवारे में 26 लाख भक्तों ने किया दर्शन 

काशी विस्ग्वानाथ्ग धाम (Wikimedia Commons)

बीते वर्ष एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगायी थी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि साल के पहले ही दिन 5,32,551 दर्शनार्थियों ने दर्शन किया है। जनवरी के पहले 15 दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या करीब 23,73,392 थी। जबकि, 17 तारीख तक ये संख्या 26,08,099 हो गयी है।

<div class="paragraphs"><p>काशी विश्वनाथ में साल के पहले पखवारे में 26 लाख भक्तों ने किया दर्शन&nbsp;</p></div>
नए साल पर भक्तों को स्पर्श दर्शन करने की अनुमति नहीं: काशी विश्वनाथ मंदिर



उन्होंने बताया कि एक जनवरी की 5 लाख से अधिक की संख्या को छोड़ दिया जाए तो बाकी दिनों में एक लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगायी है। जीर्णोद्धार के पहले विश्वनाथ धाम में 30 से 40 लाख दर्शनार्थी साल भर में आते थे। श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुविधाओं के विस्तार के साथ आने वाले समय में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट श्रीकाशी विश्वनाथ धाम केवल मंदिर ही नहीं यात्री सुविधाओं के नजरिये से भी खास बनाया गया है। पूरा परिसर आनंद-कानन की अनुभूति भी करा रहा है। वाराणसी की नई तस्वीर बनकर सामने आयी है, जिसके चलते देश विदेश से पर्यटक काशी की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

वाराणसी में फिलहाल हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का भी आयोजन हो रहा है। इसके अलावा गंगा पार रेत पर बसी टेंट सिटी भी सैलानियों के आकर्षण का केंद्रबिंदु है।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com