घर पर यदि शिवलिंग रखना चाहते हैं तो रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो क्रोधित हो सकते हैं आपके भगवान

ब भी आप कभी अपने घर पर शिवलिंग स्थापित करें तो ध्यान रखें की शिवलिंग को कभी भी अकेला न रखें इसके साथ मां पार्वती या फिर गणेश भगवान की मूर्तियां भी रखें
Religion:- देवताओं में अगर सबसे दयालु किसी को माना गया है तो वह है भगवान शिव।[Pixabay]
Religion:- देवताओं में अगर सबसे दयालु किसी को माना गया है तो वह है भगवान शिव।[Pixabay]
Published on
2 min read

Religion:- देवताओं में अगर सबसे दयालु किसी को माना गया है तो वह है भगवान शिव। लेकिन किसी से गलती हो जाए तो फिर उनसे बड़ा कोई क्रोधी भी नहीं होता। भगवान शिव इतने भोले हैं कि जो भी भक्त उन्हें सच्चे मन से पुकारता है तो उनकी मनोकामनाएं जरूर पूरी करते हैं यही कारण है कि ज्यादातर लोग भगवान शिव की पूजा करने के लिए शिवलिंग को घर में स्थापित करना चाहते हैं ऐसे में यदि आपने अपने घर में शिवलिंग स्थापित किया है या करने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें नहीं तो इसके सकारात्मक प्रभाव की जगह आपके भगवान आपसे क्रोधित भी हो सकते हैं।

दिशाओं का ध्यान रखें

वैसे तो घर में कोई भी शिवलिंग रख सकता है लेकिन इससे जुड़े नियमों की जानकारी होना बहुत जरूरी है। घर में नर्मदा नदी से निकले पत्थर से बना शिवलिंग रखना चाहिए। यह अधिक शुभ होता है हालांकि शिवलिंग स्थापित करते समय यह ध्यान रखें की शिवलिंग उत्तर या पूर्व दिशा में ही हो इसके अलावा प्रतिदिन प्रातः एवं शाम के समय विधिपूर्वक पूजन बेहद जरूरी है पूजा के समय शिवलिंग पर हल्दी चढ़ाने से बचना चाहिए। 

स्थान का है बड़ा महत्व

घर में शिवलिंग स्थापित करने से पहले स्थान का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। ध्यान रखें कि घर के कोने में शिवलिंग ना हो ऐसी जगह का चुनाव करने से भगवान शिव की ठीक से पूजा नहीं हो पाती है, और वे क्रोधित हो जाते हैं जिससे कि जीवन में गलत प्रभाव पड़ सकता है। 

घर में शिवलिंग स्थापित करने से पहले स्थान का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।[Pixabay]
घर में शिवलिंग स्थापित करने से पहले स्थान का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।[Pixabay]

बार-बार शिवलिंग की जगह ना बदले

घर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा नहीं करवानी चाहिए उसको वैसे ही रखकर विधि विधान से पूजा करनी चाहिए उनका नित्य अभिषेक करना चाहिए इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा की शिवलिंग का स्थान ना बदले अगर विशेष कर्म से ऐसा करना पड़ रहा है तो शिवलिंग को हटाने से पहले उसे गंगाजल और ठंडा दूध से स्नान कारण फिर जगह को बदले। 

शिवलिंग को अकेला न छोड़े

जब भी आप कभी अपने घर पर शिवलिंग स्थापित करें तो ध्यान रखें की शिवलिंग को कभी भी अकेला न रखें इसके साथ मां पार्वती या फिर गणेश भगवान की मूर्तियां भी रखें इसके अलावा शिवलिंग पर भूल कर भी तुलसी का पत्ता नहीं चढ़ाना चाहिए। शिवलिंग पर हमेशा बेलपत्र ही चढ़ाना चाहिए बेलपत्र बहुत ही शुभ माना जाता है। 

 शिवलिंग पर हमेशा बेलपत्र ही चढ़ाना चाहिए बेलपत्र बहुत ही शुभ माना जाता है। [Pixabay]
शिवलिंग पर हमेशा बेलपत्र ही चढ़ाना चाहिए बेलपत्र बहुत ही शुभ माना जाता है। [Pixabay]

शिवलिंग पर चढ़ना प्रसाद ना खाएं

पूजा के समय शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद खुद खाने से बचना चाहिए। हालांकि आप दूसरों को बांट सकते हैं। माना जाता है कि यदि खुद के द्वारा शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद आपने खाया तो जीवन कष्टकारी हो जाता है और भक्त भाग्य हीन हो जाता है। 

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com