10 फुट लंबे गड्ढे में समाधि लेने वाले साधु बाबा को सकुशल निकाला गया

पुजारी के निर्देशानुसार ग्रामीणों ने बाबा को गड्ढे में बंद कर ऊपर से मिट्टी डाल दी गई। इसके बाद ऊपर पांच मटके रख दिए गए।
10 फुट लंबे गड्ढे में समाधि लेने वाले साधु बाबा (सांकेतिक) (Image: Pixabay)

10 फुट लंबे गड्ढे में समाधि लेने वाले साधु बाबा (सांकेतिक) (Image: Pixabay)

सिद्ध बाबा मंदिर

Published on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chatarpur) जिले में एक मंदिर के पुजारी ने छह फुट गहरे गड्ढे में समाधि दी, प्रशासन को इस बात की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे दल ने पुजारी को सुरक्षित बाहर निकाला।

मामला छतरपुर के पास के गोरैया गांव का है। यहां के सिद्ध बाबा मंदिर (Siddha Baba Mandir) में 60 वर्षीय बाबा नारायण दास कुशवाहा (Narayan Das Kushwaha) पूजा-पाठ करते हैं। उन्होंने मंगलवार को मंदिर परिसर में समाधि लेने की कोशिश की। उसके लिए छह फुट गहरे, 10 फुट लंबे और दो फुट चौड़े गड्ढे में लेट गए। पुजारी के निर्देशानुसार ग्रामीणों ने बाबा को गड्ढे में बंद कर ऊपर से मिट्टी डाल दी गई। इसके बाद ऊपर पांच मटके रख दिए गए। बाबा को गड्ढे में बंद कर ऊपर से मिट्टी डाल दी गई। इसके बाद ऊपर पांच मटके रख दिए गए।

<div class="paragraphs"><p>10 फुट लंबे गड्ढे में समाधि लेने वाले साधु बाबा (सांकेतिक) (Image: Pixabay) </p></div>
Vastu Shastra: जानिए घर में किस दिशा में बेडरूम का होना होता है शुभ

पुजारी के द्वारा समाधि लेने की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार संध्या अग्रवाल वहां पहुंची और पुलिस की मदद से बाबा को गड्ढे से बाहर निकलवाया। पुलिस प्रशासन ने जब गड्ढे से मिट्टी हटाई तो अंदर पुजारी लेटे हुए मिले। उनके सिर के पास एक दीपक जल रहा था। मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत सामान्य मिली।

तहसीलदार ने कहा कि सिद्ध बाबा मंदिर में एक बाबा जी ने समाधि ली थी। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बाबा को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। बाबाजी का मेडिकल कराया गया, जहां उनकी हालत सामान्य निकली।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com