Vastu Tips: किस्मत को चमकाने के लिए आज ही करें ये उपाय

परिवार में अशांति बनी हुई है, वहीं पैसा कमाने के सभी रास्ते और प्रयास व्यर्थ जा रहे हैं, तो आपको जरूरत है भगवान को खुश करने की।
Vastu Tip: किस्मत को चमकाने के लिए आज ही करें ये उपाय (Wikimedia)

Vastu Tip: किस्मत को चमकाने के लिए आज ही करें ये उपाय (Wikimedia)

पूजा के कमरे या पूजा के स्थान पर जितना हो सके उतना अधिक लाल रंग का प्रयोग

न्यूजग्राम हिंदी: यदि आपके घर का बजट (Budget) भी बिगड़ा रहता है और आपकी आमदनी कम तथा खर्चा ज्यादा हो रहा है। परिवार में अशांति बनी हुई है, वहीं पैसा कमाने के सभी रास्ते और प्रयास व्यर्थ जा रहे हैं, तो आपको जरूरत है भगवान को खुश करने की।

भगवान को खुश करने के लिए जरूरी है कि आप अपने पूजा के कमरे या पूजा के स्थान पर जितना हो सके उतना अधिक लाल रंग (Red Colour) का प्रयोग करें।

• वहीं जहां पर भी आप अपना बटुआ (Wallet) रखते हैं उसे जगह को लाल या पीले रंग से रंग दें। यकीनन आपको फर्क कुछ दिन में दिखना शुरू हो जाएगा।

• यदि आपको ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आपसे कोई नफरत कर रहा है या आपके बहुत से दुश्मन हो गए हैं और आप एक असुरक्षा के माहौल में जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो आपको अपने घर में दक्षिण (South) दिशा में जल का स्थान नहीं रखना चाहिए। 

<div class="paragraphs"><p>Vastu Tip: किस्मत को चमकाने के लिए आज ही करें&nbsp;ये&nbsp;उपाय (Wikimedia)</p></div>
Vastu Tip: अगर आप भी करते हैं ये काम तो तुरंत छोड़िए, भारी कीमत चुकानी पड़ सकती हैं

• यदि आपकी जवान बेटी की शादी नहीं हो पा रही है तो आप अपनी कन्या के बेड के नीचे पीले रंग की चादर बिछा दें। उसके कमरे की दीवारों का रंग हल्का रखें।

• यदि आपके पास सभी गुण है और तब भी आप बेरोजगार है और आप नौकरी पाने के जितने भी प्रयास कर रहे हैं वह सभी व्यर्थ जा रहे हैं। तो इसके लिए अपने भाग्य को जिम्मेदार न ठहराते हुए अपने भाग्य को चमकाने का उपाय करें। जब भी आप कोई इंटरव्यू देने जाएं तो अपनी जेब में लाल रंग का कपड़ा या रुमाल अवश्य रखें। अगर संभव हैं तो लाल रंग के वस्त्र पहनकर ही इंटरव्यू देने जाएं।

<div class="paragraphs"><p>बृहस्पति को भी पीत वर्ण का माना गया हैं</p></div>

बृहस्पति को भी पीत वर्ण का माना गया हैं

WIKIMEDIA

जब भी आप हल्दी खरीदते होंगे तो शायद आपने गौर किया हो कि हल्दी की गांठों में कभी-कभी गणेश (Ganesh) जी की मूर्ति के चित्र मिल जाता है। वहीं बृहस्पति को भी पीत वर्ण का माना गया हैं इससे आप समझ गए होंगे की हल्दी का बहुत अधिक महत्व हैं।

PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com