खाटू श्याम मंदिर का वायरल भिखारी
सोशल मीडिया पर आए हम ऐसे अतरंग वीडियो देखते हैं जिन्हें देखकर कई बार तो सदमा लगता है और कई बार हैरानी होती है। सोशल मीडिया पर इन दोनों खाटू श्याम मंदिर के बाहर बैठने वाले भिखारी से जुड़ी वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में नजर आ रहा शख्स बताता है कि “मैं खाटू श्याम मंदिर के बाहर खड़ा हूं और देखते हैं आज हम एक दिन में कितना पैसा कमाते हैं।” वीडियो में दिखाई दे रहा है शख्स फिर अपने कपड़े फाड़ता है ताकि लोग उसे भिखारी समझे और फिर अपने हाथ में भीख मांगने के लिए एक कटोरा लेकर खड़ा हो जाता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि शख्स कटोरा लेकर लोगों के पास जाकर भीख मांगता है, कुछ लोगों उसे भीख दे देते हैं तो कुछ लोग उसे इग्नोर कर देते हैं। हालांकि वीडियो के अंत में वायरल भिखारी बताता है कि उसे एक दिन में 4500 पैसे मिले हैं।
यह वीडियो तो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और खाटू श्याम मंदिर के बाहर बैठा यह भिखारी अपनी 1 दिन के कमाए हुए पैसे से एक कारपोरेट एम्पलाई की सैलरी को टक्कर दे रहा है क्योंकि एक कारपोरेट एम्पलाई की न्यूनतम प्रतिदिन की सैलरी 500-600 रूपए होती है। इस वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @introvert_hu_ji पर पोस्ट हुआ है जिसका कैप्शन “आने वाले समय में कुछ ऐसा करता दिख जाऊं तो हैरान मत होना।”
खाटू श्याम मंदिर भिखारी के वायरल वीडियो पर कई यूजर्स में अपने कॉमेंट्स दिए। एक यूजर ने वीडियो के कमेंट बॉक्स में लिखा कि “4500×30= 1,35 हजार रुपए महीना” , दूसरे यूजर ने कहा “कैमरामैन हमेशा इनविजिबल होता है” और ऐसे ही कई यूजर्स ने काफी सारे कमेंट किया जिसमें “आईटी नॉलेज के बिना 16.2 लाख रुपए का पैकेज” , “नया आईडिया आ गया” और “भगवान ऐसे लोगों को असल में भिखारी ना बना दें।” आदि कमेंट्स शामिल रहे।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको खाटू श्याम मंदिर भिखारी के वायरल वीडियो से संबंधित जानकारी दी है जिसका दावा है कि वह एक दिन में मंदिर के बाहर भीख मांग कर 4500 पैसे कमा लेता है। हालांकि इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है जिसके लिए आप इस शख्स के सोशल मीडिया पेज पर जाकर कमेंट बॉक्स को चेक कर सकते हैं। [RS/PS]