Viral Video: खाटू श्याम मंदिर के बाहर भिखारी ने 1 दिन में कमाए हजारों पैसे!

Viral Video: खाटू श्याम मंदिर एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स भिखारी बनकर एक दिन का 4500 पैसे कमा कर दिखा रहा है।
खाटू श्याम मंदिर वायरल भिखारी
खाटू श्याम मंदिर वायरल भिखारी wikimedia common
Published on
Updated on
2 min read

खाटू श्याम मंदिर का वायरल भिखारी

सोशल मीडिया पर आए हम ऐसे अतरंग वीडियो देखते हैं जिन्हें देखकर कई बार तो सदमा लगता है और कई बार हैरानी होती है। ‌ सोशल मीडिया पर इन दोनों खाटू श्याम मंदिर के बाहर बैठने वाले भिखारी से जुड़ी वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में नजर आ रहा शख्स बताता है कि “मैं खाटू श्याम मंदिर के बाहर खड़ा हूं और देखते हैं आज हम एक दिन में कितना पैसा कमाते हैं।” वीडियो में दिखाई दे रहा है शख्स फिर अपने कपड़े फाड़ता है ताकि लोग उसे भिखारी समझे और फिर अपने हाथ में भीख मांगने के लिए एक कटोरा लेकर खड़ा हो जाता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि शख्स कटोरा लेकर लोगों के पास जाकर भीख मांगता है, कुछ लोगों उसे भीख दे देते हैं तो कुछ लोग उसे इग्नोर कर देते हैं। हालांकि वीडियो के अंत में वायरल भिखारी बताता है कि उसे एक दिन में 4500 पैसे मिले हैं।

यह वीडियो तो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और खाटू श्याम मंदिर के बाहर बैठा यह भिखारी अपनी 1 दिन के कमाए हुए पैसे से एक कारपोरेट एम्पलाई की सैलरी को टक्कर दे रहा है‌ क्योंकि एक कारपोरेट एम्पलाई की न्यूनतम प्रतिदिन की सैलरी 500-600 रूपए होती है। इस वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @introvert_hu_ji पर पोस्ट हुआ है जिसका कैप्शन “आने वाले समय में कुछ ऐसा करता दिख जाऊं तो हैरान मत होना।”

khatushyam ji entrance gate
khatushyam ji entrance gatewikimedia common

खाटू श्याम मंदिर भिखारी के वायरल वीडियो पर कई यूजर्स में अपने कॉमेंट्स दिए। एक यूजर ने वीडियो के कमेंट बॉक्स में लिखा कि “4500×30= 1,35 हजार रुपए महीना” , दूसरे यूजर ने कहा “कैमरामैन हमेशा इनविजिबल होता है” और ऐसे ही कई यूजर्स ने काफी सारे कमेंट किया जिसमें “आईटी नॉलेज के बिना 16.2 लाख रुपए का पैकेज” , “नया आईडिया आ गया” और “भगवान ऐसे लोगों को असल में भिखारी ना बना दें।” आदि कमेंट्स शामिल रहे।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको खाटू श्याम मंदिर भिखारी के वायरल वीडियो से संबंधित जानकारी दी है जिसका दावा है कि वह एक दिन में मंदिर के बाहर भीख मांग कर 4500 पैसे कमा लेता है। हालांकि इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है जिसके लिए आप इस शख्स के सोशल मीडिया पेज पर जाकर कमेंट बॉक्स को चेक कर सकते हैं। [RS/PS]

खाटू श्याम मंदिर वायरल भिखारी
कैसे हुई थी ‘लालबाग चा राजा’ की शुरुआत? इतिहास से आज तक की पूरी कहानी!

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com