सफाई कर्मचारी की बेटी ने मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण कर लहराया परचम

12वीं कक्षा के बाद वह नीट (NEET) की कोचिंग लेना चाहती थी, लेकिन शहर में स्थित कोचिंग संस्थानों की फीस बहुत अधिक थी।
सफाई कर्मचारी की बेटी ने मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण की
सफाई कर्मचारी की बेटी ने मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण कीWikimedia
Published on
2 min read

कहा जाता है कि उड़ान पंखों से नहीं, हौसलों से होती हैं। इस कहावत को सच साबित कर दिखाया चंडीगढ़ (Chandigarh) शहर के सेक्टर 25 की तंग गलियों में स्थित एक छोटे से कमरे में रहने वाले सफाई कर्मचारी की बेटी प्रिया (Priya) ने। बचपन से ही डॉक्टर (Doctor) बनने का सपना देखने वाली प्रिया ने अपनी मेहनत व लगन से मेडिकल की प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपने सपनों को साकार करने की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया हैं।

एक सरकारी पॉली क्लिनिक में सफाई कर्मचारी की बेटी प्रिया (19) ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में नौवां स्थान हासिल कर सेक्टर- 32 स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) और अस्पताल (GMCH) में एमबीबीएस (MBBS) पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया हैं।

सफाई कर्मचारी की बेटी ने मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण की
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने Sleeper Cells के ज़रिये दिल्ली में लगवाई IED- रिपोर्ट

छठवीं से 12वीं कक्षा तक जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya), सेक्टर 25 में पढ़ने वाली प्रिया ने बताया कि वह वह छठवीं कक्षा से ही डॉक्टर बनने का सपना देखने लगी थी।

प्रिया के पिता हनुमान प्रसाद बताते हैं कि वह अक्सर मेरे साथ पॉलीक्लिनिक में जाती थी और डॉक्टरों को देखकर हमेशा पूछती थी कि वे कौन हैं। उसी समय से उसने डॉक्टर बनने का सपना देखना शुरू कर दिया था।

12वीं कक्षा के बाद वह नीट (NEET) की कोचिंग लेना चाहती थी, लेकिन शहर में स्थित कोचिंग संस्थानों की फीस बहुत अधिक थी। आखिर में उसका प्रवेश पुणे (Pune) में स्थित दक्षिणा फाउंडेशन (Dakshana foundation) में हुआ।

प्रिया
प्रियाIANS

प्रिया ने बताया कि वहां उसकी कक्षाएं सुबह 7 बजे शुरू होती थीं और शाम 5 बजे समाप्त होती थीं। इस बीच खाली समय के दौरान वह अपने संदेहों को दूर करती थी।

प्रिया ने बताया कि दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के अन्य सदस्यों का रवैया बहुत सहयोगात्मक रहा, सभी ने उसे प्रोत्साहित किया। विशेष रूप से स्कूल में मेरी पीटी प्रशिक्षक मुक्ता मैडम ने।

प्रिया मार्शल आर्ट (Marshal Art) में स्वर्ण पदक और राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com