Shivsena ‘औरंगजेब सेना’ बन गई है-नवनीत राणा

Shivsena 'औरंगजेब सेना' बन गई है-नवनीत राणा(Twitter)
Shivsena 'औरंगजेब सेना' बन गई है-नवनीत राणा(Twitter)
Published on
2 min read

न्यूजग्राम हिन्दी: अज़ान और हनुमान चालीसा विवाद से सुर्खियों में आयी महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी  शिवसेना(Shivsena) पर कड़ा प्रहार किया है। हनुमान चालीसा विवाद को लेकर महाराष्ट्र सरकार सीएम उद्धव ठाकरे को आड़े हाथों लेते हुए नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे को लाचार मुख्यमंत्री करार दिया और कहा कि शिवसेना 'औरंगजेब सेना' बन गई है।

अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने कहा, 'शनिवार को जिस ग्राउंड में उद्धव ठाकरे ने हनुमान जी का अपमान किया, आने वाले समय में हम वहीं हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। ' मुंबई पुलिस द्वारा अपनी गिरफ्तारी पर नवनीत राणा ने कहा, 'आप पुरुष हैं, आपमें हमसे ज्यादा ताकत है।  उद्धव ठाकरे ने सत्ता का दुरुपयोग किया है। औरंगजेब की कब्र पर फूल डालने वालों पर एक भी टिप्पणी नहीं की।  उद्धव ठाकरे क्या औरंगजेब की राह पर चलने लगे हैं। शिवसेना क्या औरंगजेब सेना हो गयी है क्या?'

उद्धव ठाकरे (Twitter)
उद्धव ठाकरे (Twitter)

नवनीत कौर राणा ने उद्धव ठाकरे को लाचार मुख्यमंत्री बताते हुए कहा, 'कल महाराष्ट्र के लाचार सीएम की लाचार सभा थी।  ना किसानी, ना बेरोजगारी पर बात की। लोड शेडिंग पर कोई टिप्पणी नहीं की।  खुद ढाई साल सीएम दफ्तर में नहीं गए। उनके सुपुत्र ने बोला, सीएम विदर्भ मराठवाड़ा में गए। विदर्भ में कौन से क्षेत्र में घूमे, उन्हें एक वीडियो जारी करना चाहिए।  किसानों की तकलीफ पर एक शब्द नहीं बोला। बेरोजगारी पर एक शब्द नहीं बोला। देवेंद्र फडणवीस की सरकार की तुलना महाविकास अघाड़ी सरकार में तीन गुना बेरोजगारी महाराष्ट्र में बढ़ी है।'

यह भी पढ़े- 13 शहरों को फॉरेस्ट सिटी बनायेगी UP सरकार

नवनीत राणा ने असदुद्दीन ओवैसी के औरंगजेब की कब्र पर फातिहा पढ़ने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, 'संभा जी महाराज के अभिवादन का दिन था।  उन्होंने औरंगजेब की मजार पर जाकर फूल चढ़ाए। औरंगजेब का नाम संभाजी नगर रखना आपके एजेंडा में था। लेकिन आप बहुत लाचार सीएम हैं।

                Edit By: Lakshya Gupta 

 

 

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com