500 रुपये में बिताएं जेल की रात

उत्तराखंड के हल्द्वानी जेल ने एक ऑफर दिया है कि ग्रहों से पीड़ित लोग, 500 रुपये प्रति रात के शुल्क के आधार पर वहाँ जाकर रह सकते हैं।
500 रुपये में बिताएं जेल की रात
500 रुपये में बिताएं जेल की रात Wikimedia Commons
Published on
Updated on
2 min read

जहाँ हर कोई जेल के नाम से भी दूर भागते हैं और चाहते हैं कि उनके ज़िंदगी में कभी ऐसा दिन न आए जब किसी को जेल का मुंह देखना पड़े, वहीं उत्तराखंड के एक जेल ने ऑफर निकाला है जेल जाने का। चौंक गए न? जी हाँ, उत्तराखंड में एक जेल द्वारा एक अनोखा ऑफर दिया गया है। इसपर उत्तराखंड के उस जेल ने पूरी बात बताई है जिससे कि उससे संबंधित भ्रांतियाँ कम हो सके।

असल में यह ऑफर एक ज्योतिष सलाह के मद्दे नजर सामने आया है। कई छपे साक्षात्कारों और रिपोर्ट्स के अनुसार जिनकी कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों को देखकर ज्योतिष यह भविष्यवाणी करते हैं कि उन्हें जेल जाने का योग बन रहा है। ऐसे में कई बार यह उपाय सुझाया जाता है कि वो यदि स्वयं जेल जाकर कुछ दिन रह लें तो उनके यह योग कट सकते हैं। इसी के मद्दे नजर उत्तराखंड के हल्द्वानी जेल ने यह ऑफर दिया है कि ऐसे ग्रहों से पीड़ित लोग 500 रुपये प्रति रात के शुल्क के आधार पर वहाँ जाकर रह सकते हैं और उन्हें वहाँ जेल का खाना भी दिया जाएगा। जेल ऐसे लोगों को वास्तविक जेल के जीवन का अनुभव करवाएगा।

500 रुपये में बिताएं जेल की रात
अजीबोगरीब मन्नत: भैंस के बच्चे का हुआ मुंडन

मिली जानकारियों के अनुसार हल्द्वानी स्थित यह जेल 1903 में निर्मित हुआ था। इस जेल में छह स्टाफ क्वार्टर हैं तथा साथ ही एक पुराना शस्त्रागार भी है। जेल प्रशासन इस छोड़े गए हिस्से को ऐसे लोगों के लिए ही तैयार कर रहा है, जिसके कुंडली में जेल जाने का योग है। जेल प्रशासन ने बताया है कि इस जेल के अंदर एक हिस्सा है जिसे डमी जेल कहा जा सकता है, जोकि बिल्कुल जेल की तरह ही तैयार किया गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com