इन 4 खिलाड़ियों का निकला पाकिस्तान कनेक्शन, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने की आई नौबत!

भारत और श्रीलंका द्वारा टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टूर्नामेंट होस्ट किया जाना है और इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी
टी20 वर्ल्ड कप की तस्वीर और पाकिस्तान क्रिकेट टीम
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 4 खिलाड़ियों को नहीं मिला वीजा X
Published on
Updated on
3 min read

Summary

  • टी20 वर्ल्ड कप 2026 से 4 अमेरिकी खिलाड़ी वीजा विवाद के चलते बाहर हो सकते हैं।

  • चारों खिलाड़ी पाकिस्तान में जन्मे हैं, इसी कारण भारत सरकार ने वीजा रोका है।

  • भारत-पाक तनाव के चलते पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

भारत और श्रीलंका द्वारा टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का टूर्नामेंट होस्ट किया जाना है और इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है। वहीं, फ़ाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा।

कई सारे विवादों के बावजूद भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। हालांकि, इसी बीच यह भी जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तान की वजह से 4 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। आइये जानते हैं क्या है मामला?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होंगे ये 4 खिलाड़ी!

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के शुरू होने में 1 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। सभी 20 टीमों की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही हैं लेकिन इसी बीच यह खबर सामने आई है कि 4 खिलाड़ियों को भारत सरकार ने वीजा नहीं दिया है उनका पाकिस्तान से कनेक्शन है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार ने 4 अमेरिकी क्रिकेटर्स को वीजा देने से इनकार कर दिया है। इन 4 खिलाड़ियों के नाम अली खान, शायन जहांगीर, मोहम्मद मोहसिन और एहसान आदिल हैं। क्रिकेटर अली खान ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी कि उनका वीजा ख़ारिज हो गया है। अली तो पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी अमेरिका की टीम का हिस्सा थे।

कैसे हैं पाकिस्तान से कनेक्शन?

अब यहाँ सोचने वाली बात यह है कि अगर ये सभी खिलाड़ी अमेरिका से क्रिकेट खेलते हैं, तो पाकिस्तान का कनेक्शन आया कैसे? तो आपको बता दें कि भले ही ये खिलाड़ी अमेरिका से खेलते हैं लेकिन इन चारों का जन्म पाकिस्तान में हुआ है, और कुछ साल पहले ही अमेरिका पहुंचे हैं। अली खान का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में हुआ है। शायन जहांगीर कराची में जन्में हैं, एहसान आदिल भी पाकिस्तान वाले पंजाब से हैं जबकि मोहम्मद मोहसिन का जन्म पेशावर में हुआ है।

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब भारत सरकार ने पाकिस्तान मूल के खिलाड़ियों को वीजा देने से मना किया है। इससे पहले इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर और रेहान अहमद के साथ तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भी भारत में वीजा मिलने में दिक्कत हुई थी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा को भी वीजा नहीं मिला था क्योंकि ये सभी पाकिस्तानी मूल के हैं।

टूर्नामेंट से पहले वीजा मिलने की उम्मीद

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में अब ज्यादा समय बचा भी नहीं है, ऐसे में अमेरिका क्रिकेट टीम को ये डर सता रहा होगा कि कहीं उनके खिलाड़ियों का वीजा कैंसिल ही ना हो जाए। फिहाल भारत सरकार ने सिर्फ रोक लगाई है, कैंसिल नहीं किया है। ऐसे में उम्मीद है कि भारत सरकार टूर्नामेंट से पहले वीजा जारी कर दे।

भारत-पाकिस्तान के बीच जो राजनीतिक तनाव का माहौल रहता है, उसके कारण खिलाड़ियों को वीजा मिलने में दिक्कत होती है। वर्ल्ड कप 2023 के समय पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी वीजा मिलने में परेशानी आई थी। पड़ोसी मुल्क के लिए भारत सरकार ने सख्त नियम बना रखे हैं। यही कारण है कि परेशानी देखने को मिलती है। बता दें कि भारत और अमेरिका 7 फ़रवरी को अपना पहला मैच खेलेंगे क्योंकि दोनों एक ही ग्रुप में हैं।

कैसा है इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन?

अब एक नज़र इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर डालते हैं। अली खान की बात करें तो उन्होंने अमेरिका के लिए 15 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 33 और 16 विकेट हासिल किये हैं। अली एक तेज गेंदबाज हैं।

शायन जहांगीर एक बल्लेबाज हैं। उन्होंने अमेरिका के लिए 32 वनडे और 19 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 795 और 371 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 2 शतक दर्ज हैं।

मोहम्मद मोहसिन की बात करें तो वो एक ऑलराउंडर हैं। उन्होंने अब तक अमेरिका के लिए डेब्यू नहीं किया है लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कुल 30 विकेट लेने के साथ 616 रन भी जड़े हैं। ये फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 को मिलाकर है।

वहीं, एहसान आदिल एक तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वो अब तक 9 विकेट ही चटका पाए हैं। उन्होंने पहले पाकिस्तान टीम के लिए डेब्यू किया था लेकिन अब वो अमेरिकी टीम में शामिल हो गए हैं। 2013 से ही ये खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रीय है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com