न्यूजग्राम हिंदी: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challenger Banglore) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को सोमवार रात यहां आईपीएल (IPL) मुकाबले में 18 रन से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 126/9 रन का मामूली स्कोर बनाया। कप्तान फाफ डुप्लेसी ने सर्वाधिक 44 रन बनाये जबकि उनके जोड़ीदार विराट कोहली (Virat Kohli) ने 31 रन का योगदान दिया। दोनों ने ओपनिंग साझेदारी में नौ ओवर में 62 रन जोड़े।
बेंगलुरु के गेंदबाजों ने बेहतरीन और कसी हुई गेंदबाजी की और लखनऊ को 19.5 ओवर में 108 रन पर निपटा दिया। स्पिनर कर्ण शर्मा और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने क्रमश: 2/20 और 2/15 विकेट लिए।
विराट कोहली और गौतम गंभीरजिसे लेकर जियोसिनेमा के आईपीएल विशेषज्ञ अनिल कुंबले (Anil Kumble) कुछ नाराज दिखे। उन्होंने कहा, "काफी भावनाएं थीं लेकिन आप इन भावनाओं को यहां नहीं दिखा सकते। यह महत्वपूर्ण है कि आपके बीच बातचीत हो लेकिन इस तरह की बहस स्वीकार्य नहीं है।"
कुंबले ने कहा, "कुछ भी हुआ हो, लेकिन आपको अपने प्रतिद्वंद्वी और मैच का सम्मान करना होगा। एक बार जब मैच समाप्त हो जाता है, आपको हाथ मिलाना होता है और अपनी कटुता को छोड़ देना होता है क्योंकि खिलाड़ी और विपक्षी टीम का सम्मान करना जरूरी है। मैं नहीं जानता कि उनके बीच क्या कहा गया, कुछ चीजें निजी हो सकती हैं लेकिन आप उसको क्रिकेट मैदान पर नहीं चाहते। गौतम और विराट तथा अन्य जो खिलाड़ी इसमें शामिल थे। उसे देखना अच्छी बात नहीं है।"
राहुल की चोट पर कुंबले ने कहा, "यदि केएल फिट होते तो हमें यहां अलग ही कहानी देखने को मिलती, खासतौर पर इस तरह के विकेट पर।"
--आईएएनएस/PT