अश्विन को उम्मीद, क्रिकेट जगत में तहलका मचा देंगे अभिषेक शर्मा

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने भारत के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को सराहा है, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 39 गेंदों में 74 रन की पारी खेली।
क्रिकेट जगत में तहलका
क्रिकेट जगत में तहलकाIANS
Published on
Updated on
2 min read

अश्विन ने अपने यू-ट्यूब (YouTube) चैनल पर 25 वर्षीय खिलाड़ी के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए कहा, "अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने एमएस धोनी स्टाइल का इनसाइड-आउट हेलीकॉप्टर कवर ड्राइव लगाया। उनकी पारी में लगाए गए पांच छक्कों की चर्चा तो हर कोई करेगा, लेकिन मैं इस कवर ड्राइव की बात करना चाहता हूं, क्योंकि इस शॉट में कमाल की कला थी। सिर्फ एक बैट स्विंग में भी वह अपने डाउन स्विंग को एडजस्ट कर सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "अगर एक बल्लेबाज, सिर्फ एक डाउन स्विंग में, बल्लेबाजी को इतना आसान दिखा सकता है, तो आप उस बल्लेबाज को दिन-प्रतिदिन क्यों नहीं देखेंगे। यह तो बस शुरुआत है।"

अश्विन का मानना है कि यह युवा बल्लेबाज क्रिकेट (Cricket) जगत में तहलका मचाने वाला है। उन्होंने कहा, "अभिषेक शर्मा ने अभी शुरुआत ही की है। उनका भविष्य लंबा है। वह क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाने वाले हैं। उनमें बहुत क्षमता है, ठीक वैसे ही जैसे युवराज सिंह भारत के मार्की व्हाइट-बॉल क्रिकेटर बने। वह उस मुकाम तक आसानी से पहुंच सकते हैं। मुझे लगता है कि वह युवराज की विरासत को आगे बढ़ाएंगे। वह एक अद्भुत प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं।"

एशिया कप (Asia Cup) 2025 में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में सर्वाधिक 58 रन बनाए। भारत की ओर से शिवम दुबे को 2 सफलताएं हाथ लगीं।

इसके जवाब में टीम इंडिया (India) ने 18.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 74 रन बनाए। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। वहीं, शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 47 रन टीम के खाते में जोड़े।

(BA)

क्रिकेट जगत में तहलका
डिजिटल अरेस्ट का खौफ: ठगों की धमकियों से डॉक्टर ने गंवाई जान, मौत के बाद भी आते रहे कॉल

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com