बीएफआई को एलीट नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप करनी पड़ी रीशेड्यूल, जानिए क्या थी वजह?

9वीं एलीट पुरुष और महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप को उत्तर भारत में प्रदूषण के नियमों की वजह से रीशेड्यूल करना पड़ा है। इसे अगले साल 4-10 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा।
शनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बॉक्सिंग करती महिला खिलाड़ी|
9वीं एलीट नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रदूषण के कारण रीशेड्यूल|IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि सरकार की ओर से अनिवार्य किए गए और 31 दिसंबर 2025 तक लागू प्रदूषण नियंत्रण उपायों को देखते हुए चैंपियनशिप अब 4-10 जनवरी 2026 के बीच उसी वेन्यू पर होगी। चैंपियनशिप को लेकर शेष सभी इंतजाम वैसे ही रहेंगे। इसे लेकर सभी ताजा अपडेट शेयर किए जाएंगे।

ऐसा पहली बार हो रहा है जब बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया पुरुष और महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Women's National Boxing Championship) को एक साथ होस्ट करने जा रहा है। इस चैंपियनशिप में भारत के टॉप सीनियर मुक्केबाज एक ही छत के नीचे आएंगे। इसमें 10-10 भार वर्ग में मुकाबले खेले जाएंगे।

इस चैंपियनशिप में सर्विसेज डिफेंडिंग मेंस नेशनल चैंपियंस के तौर पर एंट्री करेगी, जबकि रेलवे की विमेंस टीम चैंपियनशिप का टाइटल बरकरार रखना चाहेगी।

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने प्रेस रिलीज में कहा, "देशभर की यूनिट्स पुरुषों और महिलाओं के लिए 10-10 वेट कैटेगरी में मुकाबला करेंगी, जो वर्ल्ड बॉक्सिंग टेक्निकल और कॉम्पिटिशन रूल्स का पूरी तरह से पालन करेगी। प्रत्येक यूनिट को हर कैटेगरी में एक बॉक्सर उतारने की इजाजत है। इसमें किसी रिजर्व की अनुमति नहीं है। योग्य मुक्केबाज का जन्म 1 जनवरी 1985 और 31 दिसंबर 2006 के बीच होना अनिवार्य है।"

इस चैंपियनशिप के सभी मैच इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन फॉर्मेट को फॉलो करेंगे। बाउट के दौरान तीन-तीन मिनट के तीन राउंड होंगे। प्रत्येक दो राउंड के बीच एक मिनट का रेस्ट पीरियड और 10-प्वाइंट मस्ट स्कोरिंग सिस्टम होगा।

अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर लॉस एंजेलिस (Los Angeles) 2028 ओलंपिक चक्र की ओर बढ़ते हुए, 9वीं एलीट पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप एक बार फिर भारत के एलीट कार्यक्रम में प्रवेश का प्रमुख द्वार बन गई है।

[AK]

शनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बॉक्सिंग करती महिला खिलाड़ी|
फिर शुरू होंगे घरेलू बॉक्सिंग टूर्नामेंट एक साल से भी अधिक समय लगने के बाद

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com