पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड की वनडे लीग में जड़ा शानदार दोहरा शतक

पृथ्वी शॉ वनडे में दोहरा शतक बनाने की झड़ी लगा दी है और साथ ही वर्ल्ड कप 2023 में अपना दावा ठोक दिया है।
पृथ्वी शॉ (Pic: Wikipedia)
पृथ्वी शॉ (Pic: Wikipedia)
Published on
2 min read

पृथ्वी शॉ ने 129 गेंदों में 24 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 244 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपने लिस्ट ए करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ डाला जिसके साथ ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में अपना मजबूत दावा पेश कर दिया।

पृथ्वी शॉ की फिटनेस के लिए लगातार उनकी आलोचना होती है और शायद यही कारण है कि वह टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। मगर पृथ्वी ने अपने बल्ले से उन सब आलोचकों को जवाब दिया है जो फिटनेस को लेकर उनकी आलोचना करते हैं।

इंग्लैंड वनडे कप में ग्रुप बी का मैच नॉर्थ हैंपटनसर और सोमसेट के बीच खेला गया। जिसमें नॉर्थम्पटन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पृथ्वी शॉ ने ओपनिंग में आते हुए आकर्षक शॉर्ट्स लगाएं और 81 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। अपनी बल्लेबाजी के जादू को जारी रखते हुए महज अगली 48 गेंदों में ही अगले 100 रन जड़कर कुल 129 गेंदों में 24 चौके और 8 छक्कों की मदद से अपना दोहरा शतक पूरा किया।

हालांकि दोहरा शतक लगाने के बाद भी पृथ्वी शॉ का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने कुल 153 गेंदों में 28 चौके और 11 छक्के की की मदद से 244 रनों की विराट पारी खेल दी जिससे नॉर्थम्पटन की टीम ने 50 ओवरों में कुल 8 विकेट के नुकसान पर 415 रनों का विशाल का स्कोर खड़ा कर दिया।

पृथ्वी शॉ (Pic: Wikipedia)
Ind vs WI तीसरा T20i: जाने क्यों हुई कप्तान हार्दिक पंड्या की हुई जमकर Trolling

पृथ्वी शॉ ने अपने दोहरे शतक के साथ बनाए ये दमदार रिकॉर्ड्स

- पृथ्वी शॉ ने वनडे कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया

- वनडे कप में नॉर्थ हैंपटन के किसी भी बल्लेबाज द्वारा उच्चतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया

- रोहित शर्मा के बाद लिस्ट में सबसे ज्यादा डर शतक बनाने वालों की सूची में वह चौथे भारतीय बन गए

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com