
अभी चल रहे वेस्टइंडीज दौरे में तिलक वर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि अभी तक के हुए T20 मैचों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तिलक वर्मा है।
दिग्गज ऑफ स्पिन स्पिनर और भारतीय गेंदबाज आर अश्विन समेत वसीम जाफर पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख चयनकर्ता एमएसके प्रसाद जैसे पूर्व क्रिकेटर इस 20 वर्षीय बल्लेबाज की खिलकर तारीफ कर चुके हैं।
इन्हीं अटकलें के बीच भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 10 अगस्त को कुछ संकेत दिए हैं उन्होंने कहा कि भारत की वर्ल्ड कप स्क्वाड में कम अनुभवी और युवा चेहरे नजर आ सकते हैं इसके साथ ही उन्होंने 2021 T20 वर्ल्ड कप में वरुण चक्रवर्ती को चुने जाने का उदाहरण दिया हालांकि तब वरुण चक्रवर्ती पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। वर्ल्ड कप को लेकर तिलक के बारे में प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने सिर्फ बल्लेबाज की तारीफ की और कुछ नहीं कहा।
रोहित ने कहा कि टीम में अनुभवी और कम अनुभवी मतलब युवा सभी खिलाड़ी शामिल होंगे जो टीम को सही संतुलन दे सकेंगे उन्होंने कहा कि 'हम तैयारी की बात करते हैं। हां, हमें तैयार रहना होता है लेकिन फिर बाकी चीजों को भी देखना होता है कि खिलाड़ी कौन है, स्क्वाड में कौन से खिलाड़ी आ सकते हैं वर्ल्ड कप के दौरान हमारे सामने कौन सी चुनौतियां होगी टीम में कहां कमजोरी है हमें अपने सभी विभागों को मजबूत करना होता है और उसके लिए हमें खिलाड़ियों को मौके देने होते हैं अगर खिलाओगे नहीं तो उनकी कीमत समझ नहीं आएगी। हमारा फोकस हमेशा उसे पर होता है पिछले साल T20 वर्ल्ड कप से पहले भी हम इन बातों पर कम कर चुके हैं'
तिलक ने मौजूदा सीरीज में अपने दमखम और स्किल को दिखाते हुए सबको प्रभावित किया है ऐसे में जाहिर है कि अगर वह यह अच्छा प्रदर्शन लगातार जारी रखते है तो वह में वर्ल्ड कप की स्क्वाड में नजर भी आ जाएं।