सिंहावलोकन 2025 : वनडे फॉर्मेट में इन 5 बल्लेबाजों का रहा जलवा, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं

2025 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, कोहली और रोहित शीर्ष रन स्कोरर, लेकिन विश्व टॉप 5 में कोई भारतीय नहीं।
2025 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती|
2025 वनडे टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट, कोई भारतीय शामिल नहीं|IANS
Author:
Published on
Updated on
1 min read

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने हाल के कुछ वर्षों में टेस्ट फॉर्मेट में अपनी दमदार बल्लेबाजी से बड़ी पहचान बनाई है, लेकिन वनडे में भी वह किसी से कम नहीं हैं। 2025 में रूट ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 15 मैचों की 15 पारियों में 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 808 रन बनाए हैं। जो रूट का साल 2025 में वनडे फॉर्मेट का सबसे सफल बल्लेबाज होना क्रिकेट फैंस को चौंकाने के साथ ही इस बात का सबूत है कि वह सिर्फ टेस्ट के ही नहीं बल्कि हर फॉर्मेट के श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।

न्यूजीलैंड (New Zealand) के दाएं हाथ के बल्लेबाज डेरिल मिचेल दूसरे सफल बल्लेबाज हैं। मिचेल ने 17 मैचों की 16 पारियों में 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 761 रन बनाए हैं। स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुन्से तीसरे सफल बल्लेबाज हैं। मुन्से ने 11 मैचों में 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 735 रन बनाए हैं।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के मैथ्यू ब्रिट्ज्के साल 2025 के चौथे सफल वनडे बल्लेबाज हैं। ब्रिट्ज्के ने 12 मैचों की 12 पारियों में 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 706 रन बनाए हैं। पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप हैं। होप ने 15 मैचों की 15 पारियों में 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 670 रन बनाए हैं।

[AK]

2025 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती|
सिंहावलोकन 2025 : टेस्ट फॉर्मेट में कैसा रहा टीम इंडिया के लिए ये साल?

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com