बैडमिंटन स्टार कही जाने वाली पीवी सिंधु ने Commonwealth Games 2022 में गोल्ड जीतकर धमाल मचा दिया है। उन्होंने कनाडा की वर्ल्ड नंबर-13 मिशेल ली को सिंगल्स फाइनल में लगातार दो गेम में करारी हार दी है।
पहले गेम में सिंधु को मिशेल कि तरफ से थोड़ी टक्कर मिली, पर दूसरे गेम में सिंधु ने दोबारा ये मौका नहीं दिया। और इस तरह भारत की शटलर पीवी सिंधु ने दूसरा गेम 21-13 से जीत लिया। यहाँ बताया दें कि पीवी सिंधु, जोकि दुनिया की नंबर-3 शटलर हैं, ने पहला गेम 21-15 से जीता था।
पीवी सिंधु ने CWG के सिंगल्स में ये अपना पहला स्वर्ण जीता है। भारत अब पदक तालिका में चौथे स्थान पर आ गया है।
पीवी सिंधु पिछले ओलिम्पिक खेल में चैम्पियन रही हैं। इन्होंने पिछले दो बार से कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 और 2018 में क्रमशः ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल जीता था। इसी सीजन में मिक्स्ड टीम ईवेंट में सिंधु ने रजत पदक जीता है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में सिंधु ने मिक्स्ड टीम ईवेंट में स्वर्ण जीता था।
बता दें कि इस मैच से पहले 10 बार पीवी सिंधु और मिशेल ली एक दूसरे के खिलाफ आमने-सामने आए थे। इन गेम्स में पीवी सिंधु ने 8 बार जीता था, और मिशेल ने दो बार जीत हासिल की थी। यह 9वीं बार सिंधु ने मिशेल को हराया है। इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमिफाइनल्स में सिंधु ने सिंगापूर की वाय जिया मिन को हराया था। इसी मुकाबले को पीवी सिंधु ने 21-19, 21-17 से जीता था।