दुबई एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 : भारतीय खिलाड़ियों ने जीते 8 स्वर्ण पदक

नई दिल्ली, दुबई में 7-14 दिसंबर तक हुए युवा एशियाई पैरा गेम्स में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 17 पदक जीते: 8 स्वर्ण, 3 रजत, 6 कांस्य।
 दुबई में 7-14 दिसंबर तक हुए युवा एशियाई पैरा गेम्स|
दुबई एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 17 पदक जीते, जिनमें 8 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य शामिल हैं।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

भारत की तरफ से जतिन आजाद ने एसयू 5 श्रेणी में 2 स्वर्ण पदक जीते। पहले उन्होंने पुरुष एकल का खिताब जीता और फिर शिवम यादव के साथ पुरुष डबल्स में स्वर्ण पदक जीता।

जतिन आजाद ने कहा, "मैं सभी चैंपियनशिप में खेलना चाहता हूं, और ज्यादा अनुभव और एक्सपोजर हासिल करना चाहता हूं। मुझे पता है कि मुझे लॉस एंजिल्स 28 पैरालिंपिक के लिए चुना जाएगा।"

आजाद ने कहा, "हर किसी में शुरू करने की हिम्मत नहीं होती, लेकिन बस खेलो, अपना बेस्ट दो, अच्छी ट्रेनिंग करो, नतीजे मिलेंगे।"

हर्षित चौधरी ने भी स्वर्ण पदक जीता।

हर्षित ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि हम हर चीज के लिए तैयार थे। मैं और मेरे साझीदार सकारात्मक रहे।"

दुबई 2025 सभी भारतीय पैरा बैडमिंटन (Indian Para Badminton) खिलाड़ियों के लिए पहला एशिया युवा खेल था। इस इवेंट ने खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच उपलब्ध कराया है। लॉस एंजिल्स 2028 पैरालिंपिक के पहले पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए यह एक अहम इवेंट था। भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी ऐतिहासिक सफलता का जश्न मनाया।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लगातार अच्छा कर रहे हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स हो या फिर ओलंपिक, भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों को जोरदार टक्कर दे रहे हैं और पदक जीत रहे हैं। ऐसे में पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों का दुबई में शानदार प्रदर्शन भारतीय बैडमिंटन की मजबूती और गहराई को दिखाता है। एशियाई पैरा गेम्स में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने के बाद इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि लॉस एंजिल्स 2028 पैरालिंपिक (Paralympics) में भी बैडमिंटन में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहेगा।

[AK]

 दुबई में 7-14 दिसंबर तक हुए युवा एशियाई पैरा गेम्स|
राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप: हिमांशु नांदल ने जीता सर्वश्रेष्ठ तैराक का पुरस्कार

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com