आईसीसी विश्व कप 2022: पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने ट्रॉफी अपने नाम की

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को आठ विकेट पर 137 रन पर रोकने के बाद 19 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाकर खिताबी जीत हासिल कर ली।
आईसीसी विश्व कप 2022: इंग्लैंड ने ट्रॉफी अपने नाम की
आईसीसी विश्व कप 2022: इंग्लैंड ने ट्रॉफी अपने नाम कीIANS
Published on
1 min read

इंग्लैंड (England) ने 30 साल पुराना बदला चुकाते हुए रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) को कुछ तनावपूर्ण क्षणों से गुजरने के बाद 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप (T20 World Cup) चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। इंग्लैंड को 30 साल पहले 1992 में इमरान खान (Imran Khan) की पाकिस्तानी टीम से मेलबर्न (Melbourne) में ही वनडे विश्व कप के फाइनल में 22 रन से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इंग्लैंड ने इस बार बाबर आजम की टीम को वो इतिहास दोहराने का मौका नहीं दिया।

आईसीसी विश्व कप 2022: इंग्लैंड ने ट्रॉफी अपने नाम की
रोहित शर्मा ने अपना पहला T20 पचास मेरे बल्ले से मारा था : कार्तिक

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को आठ विकेट पर 137 रन पर रोकने के बाद 19 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाकर खिताबी जीत हासिल कर ली। बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन की मैच विजयी पारी खेली।

इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी और दर्शक जीत की खुशी से झूम रहे हैं। क्या कमाल का खेल दिखाया है आज इस टीम ने। मैच के शुरूआती पलों से ही इन्होंने अपना दबदबा कायम रखा और 2010 के बाद एक बार फिर से टी20 विश्व कप को अपने नाम किया। पाकिस्तान को एक छोटे से स्कोर पर रोकने के बाद उनके बल्लेबाजों ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया। बीच में एक बार के लिए लगा कि पाकिस्तान वापसी कर रहा है लेकिन इंग्लैंड ने ऐसा नहीं होने दिया।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com