दूसरे T20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराकर, सीरीज में की 2-0 की बढ़त

T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को 49 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
दूसरे T20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराकर, सीरीज में की 2-0 की बढ़त
दूसरे T20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराकर, सीरीज में की 2-0 की बढ़तभारतीय किक्रेट टीम (IANS)
Published on
1 min read

रवींद्र जडेजा की दमदार पारी के बाद शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दूसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को 49 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

जडेजा की पारी (29 गेंद पर नाबाद 46) के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 20 ओवरों में 170/8 का अच्छा स्कोर बनाया। जडेजा के अलावा, रोहित शर्मा (20 बॉल में 31) और ऋषभ पंत (15 बॉल में 26) भारत के लिए अन्य मुख्य स्कोरर थे। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन (4-27) और रिचर्ड ग्लीसन (3-15) ने विकेट लिया।

जवाब में, इंग्लैंड नियमित अंतराल पर विकेट गंवाता रहा और कभी भी जीत के लक्ष्य का पीछा करने की दौड़ में नहीं लगा। अंत में इंग्लैंड की टीम 17 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गई। मोईन अली (21 बॉल पर 35) और डेविड विली (22 बॉल पर नाबाद 33) उनके लिए अन्य मुख्य स्कोरर रहे।

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार (3/15), जसप्रीत बुमराह (2/10) और युजवेंद्र चहल (2/10) और हर्षल पटेल (1/34) विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

(आईएएनएस/AV)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com