INDvsAUS: भारतीय गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया को 188 पर समेटा

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 65 गेंदों पर 10 चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए अकेले 81 रन बनाये।
भारतीय गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी (IANS)

भारतीय गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी (IANS)

ऑस्ट्रेलिया को 188 पर समेटा

न्यूजग्राम हिंदी: INDvsAUS: भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुक्रवार को तीन-तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पहले वनडे में 35.4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 65 गेंदों पर 10 चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए अकेले 81 रन बनाये।

भारत की तरफ से आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने दो और कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) तथा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एक-एक विकेट लिया।

<div class="paragraphs"><p>भारतीय गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी (IANS)</p></div>
WPL: दिल्ली कैपिटल्स ने बैंगलोर को 224 रनों का लक्ष्य दिया, शेफाली और मेग की तूफानी पारी

मार्श और कप्तान स्टीव स्मिथ (22) जब क्रीज पर थे तब ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया एक बड़ा स्कोर बनाएगी। हालांकि पहले हार्दिक ने स्मिथ को चलता किया और जडेजा ने खतरनाक लग रहे मिचेल मार्श को पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद इंग्लिस (26) ने पारी को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन वह भी एक छोटी पारी खेलकर चलते बने। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों खासकर शमी ने ऑस्ट्रेलिया को वापस ऊपर उठने का मौका नहीं दिया।

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को छोड़कर भारत की तरफ से गेंदबाजी करने वाले तमाम गेंदबाजों ने विकेट झटके। हालांकि शार्दुल को सिर्फ़ दो ओवर करने का ही मौका मिला लेकिन कुल मिलाकर मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। कमाल की कप्तानी दिखाई हार्दिक ने, नियमित अंतराल पर गेंदबाजी में परिवर्तन किया। मैदान पर शानदार फील्डिंग का भी मुजाहिरा किया। जडेजा ने कुलदीप की गेंद पर मार्नस लाबुशेन का कैच शानदार अंदाज में लपका।

शमी ने इंग्लिस और कैमरून ग्रीन को बोल्ड किया। ग्लेन मैक्सवेल आठ और मार्कस स्टॉयनिस पांच रन बनाकर आउट हुए।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com